Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samsung ने बदला अपना स्टैंड, यूजर्स की सुविधा के लिए उठाया बड़ा कदम

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 07:45 PM (IST)

    कंपनी ने कंफर्म किया कि उसकी तरफ से जल्द डिफॉल्ट ऐप को बंद किया जाएगा। इससे यूजर्स को गैरजरूरी ऐप्स का नोटिफिकेशन मिलना बंद हो जाएगा। बता दें कि Samsung के स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल ऐप दिये जाते हैं जिसमें कंपनियों के विज्ञापन को डिस्प्ले किया जाता था।

    Hero Image
    यह Samsung फोन की प्रताकात्मक फाइल फोटो है।

    सियोल, आइएएनएस। साउथ कोरिया टेक कंपनी Samsung ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स की समस्याओं कम करने का काम किया है। कंपनी ने कंफर्म किया कि उसकी तरफ से जल्द डिफॉल्ट ऐप को बंद किया जाएगा। इससे यूजर्स को गैरजरूरी ऐप्स का नोटिफिकेशन मिलना बंद हो जाएगा। बता दें कि Samsung के स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल ऐप दिये जाते हैं, जिसमें कंपनियों के विज्ञापन को डिस्प्ले किया जाता था। हालांकि जल्द Samsung यूजर्स को इन गैरजरूरी ऐड्स से छुटकारा मिलने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल के आखिरी तक जारी होगा अपडेट 

    The Verge की रिपोर्ट की मुताबिक डिफॉल्ट के तौर पर Samsung Weather, Samsung Pay और Samsung Theme जैसे ऐप्स का नोटिफिकेशन मिलना बंद हो जाएगा। कंपनी ने जानाकारी दी है कि नया अपडेट इस साल के आखिरी तक जारी किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक उसकी तरफ से मोबाइल यूजर्स को नये एक्सपीरिएंस का एहसास कराया जाएगा। Samung की तरफ से इस मामले में फीडबैक लिया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने ऐलान नहीं किया है कि आखिर उसकी तरफ से इन ऐप्स को कब तक हटाया जाएगा। साथ ही किस तरह के ऐप्स को सॉफ्टवेयर से हटाया जाएगा।

    हटाया जाएगा गैरजरूरी ऐड 

    बता दें कि Samsung ने लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम One UI को नये डिजाइन में पेश किया जाता हैं, जिसमें गैर जरुरी ऐप को हटा दिया जाएगा। पिछले कुछ वक्त से यूजर्स स्मार्टफोन में ऐड्स की शिकायत कर रहे हैं। साथ ही Samsung कर्मचारियों की तरफ से ऐसी ही शिकायत मिल रही थी। Verge के अनुसार, Yonhap News Agency की एक रिपोर्ट में बताया है कि हाल ही में 17 अगस्त को हुई कंपनी की Town Hall Meeting में Samsung के एक कर्मचारी ने Samsung में मोबाइल कम्युनिकेशंस बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख Dr. TM Roh से स्मार्टफोन पर मिलने वाले इन ऐड्स के बारे में सवाल किया।