Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत में Samsung ने पूरे किए 25 साल, 2004 में पेश किया था पहला मोबाइल

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2020 07:21 AM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने आज यानी 9 दिसंबर को भारत में 25 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने इस खास अवसर पर ,PoweringDigitalIndia अभियान शुरू किया है। आइए जानते हैं इस अभियान के बारे में विस्तार से।

    Hero Image
    Samsung इंडिया की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने आज यानी 9 दिसंबर को भारत में 25 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने इस खास अवसर पर #PoweringDigitalIndia अभियान शुरू किया है। इस अभियान के जरिए देश के छात्रों, स्थानीय स्टार्टअप समुदाय पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके अलावा कई बदलावों के साथ नई स्थानीय R&D रणनीति और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को लक्ष्य कर कई नई पहल होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ केन कांग ने कहा है कि 25 की उम्र में सैमसंग इंडिया भी भारतीय युवा की तरह युवा है। हमारे लाखों ग्राहकों, हमारे साझेदारों और कर्मचारियों ने वर्षों तक अपना प्रेम देकर सैमसंग को मोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में देश का सबसे बड़ा और भरोसेमंद ब्रांड बनाया है। भारत में शायद ही कोई ऐसा घर हो, जहां सैमसंग किसी न किसी रूप में मौजूद न हो। हमारा अभियान #PoweringDigitalIndia देश की सफलता के लिए एक दिशा का निर्माण करेगा, जिसमें सैमसंग सबसे मजबूत साझेदार की अहम भूमिका निभाता रहेगा। 

    युवाओं के लिए है अभियान

    सैमसंग का कहना है कि भारत एक युवा देश है और हम भविष्य के लिए नेतृत्व तैयार कर इसमें अपना योगदान देना चाहते हैं। कंपनी डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने के लिए नया युवा-केंद्रित नागरिकता कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें इंजीनियरिंग के छात्रों और पूरे देश के शिक्षा जगत को शामिल किया जाएगा।     

    सैमसंग के पास R&D के मोर्चे के लिए एक नई रणनीति 

    सैमसंग के पास R&D के मोर्चे के लिए एक नई रणनीति है। भारत में मौजूद सैमसंग के R&D केंद्र 5G, AI, IoT और क्लाउड सेवाओं जैसे आधुनिकतम R&D क्षेत्रों में काम करना जारी रखेंगे और अनुसंधान को विकास के रास्ते कारोबार के चरण तक पहुंचाने के लिए सांगोपांग सोच के साथ परियोजनाएं प्रारंभ करेंगे। इसके साथ ही देश में इनोवेशन और स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करने में मदद देने के साथ-साथ अपनी इन-हाउस इनोवेशन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए स्टार्टअप कंपनियों, छात्रों और विश्वविद्यालयों के साथ अपने ओपन इनोवेशंस को विस्तार भी देंगे।   

    सैमसंग ने देश की टेलीकॉम कंपनियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा 4G LTE नेटवर्क खड़ा किया है। यह दुनिया के सबसे विशाल डाटा कैरियर में भी एक है, जो यूजर्स और उद्योगों को भरोसेमंद नेटर्किंग सेवाएं प्रदान करता है। सैमसंग 5G टेक्नोलॉजी में भी अगुवा है और भारत में कई साझेदारों के साथ मिलकर नेटवर्क के विकास में नेतृत्व देने में मदद कर रहा है, जिससे भारत के डिजिटल रूपांतरण का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा है। 

    टेक कंपनी सैमसंग देश के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में नई पहलों की योजना बना रही है, जिनकी दिशा सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन में योगदान करने और देश को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने में सहयोग की देगी। 

    सैमसंग का इतिहास

    Samsung का भारत में सफर सन 1995 में शुरू हुआ था। लेकिन कंपनी ने अपना सबसे पहला फोन 2004 में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी आगे बढ़ती गई और दो मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों, 5 R&D केंद्रों और एक डिजाइन केंद्र, 2,00,000 खुदरा दुकानों, 70,000 कर्मचारियों, और 10 अरब डॉलर से ज्यादा आमदनी के साथ देश की सबसे बड़ी मोबाइल फोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बन गई है। आपको बता दें कि सैमसंग की पहली मैन्युफैक्चरिंग इकाई नोएडा में और R&D केंद्र बेंगलुरू में 1996 में बनी थी।