Move to Jagran APP

अमेजन पर Samsung Carnival शुरू, सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

अमेजन इंडिया पर सैमसंग कार्निवल सेल शुरू हो चुका है। सैमसंग कार्निवल 21 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 21 Mar 2018 07:11 PM (IST)Updated: Thu, 22 Mar 2018 01:39 PM (IST)
अमेजन पर Samsung Carnival शुरू, सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट
अमेजन पर Samsung Carnival शुरू, सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अमेजन इंडिया पर सैमसंग कार्निवल सेल शुरू हो चुका है। सैमसंग कार्निवल 21 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा, जहां गैलेक्सी A8+, गैलेक्सी On7 Prime, On7 Pro, गैलेक्सी Note 8 पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहे हैं। डालते हैं इन फोन्स पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में,

loksabha election banner

सैमसंग गैलेक्सी Note 8

सैमसंग कार्निवल सेल में गैलेक्सी Note 8 59,990 रुपये में उपलब्ध है। फोन की असल कीमत 67,900 है लेकिन सेल में ये 8,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

फीचर्स- फोन में 6.3 इंच का 2K SAMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा कोर Exynos 8995 प्रोसेसर पर काम करता है।

सैमसंग गैलेक्सी A8+

सैमसंग गैलेक्सी A8+, 28,990 रुपये में उपलब्ध है। जबकि, फोन की असल कीमत 32,990 रुपये है। यूजर्स को फोन पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सेंज ऑफर मिल रहा है।

फीचर्स- फोन में इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी On7 Prime

सैमसंग गैलेक्सी On7 Prime का 32 जीबी स्टोरेज वैरियंट 12,990 रुपये की जगह 9,490 रुपये में मिल रहा है। फोन पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर है। वहीं, 64जीबी स्टोरेज वाला वैरियंट 11,490 रुपये में उपलब्ध है, जबकि फोन की असल कीमत 14,990 रुपये है। डिवाइस पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

फीचर्स- फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा है।

सैमसंग On5 Pro

सैमसंग On5 Pro पर 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जहां फोन 7,990 रुपये की जगह 6,490 रुपये में मिल रहा है।

फीचर्स- फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग On7 Pro

सैमसंग On7 Pro पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन 6,990 रुपये में मिल रहा है।

फीचर्स- फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है।

सैमसंग गैलेक्सी C9 Pro

सैमसंग गैलेक्सी C9 Pro 28,489 रुपये में उपलब्ध है। जबकि, फोन की असल कीमत 36,990 रुपये है। यूजर्स को फोन पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सेंज ऑफर मिल रहा है।

फीचर्स- फोन में 6 इंच का फुल एचडी SAMOLED डिस्प्ले है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है।

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है इन स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर

लेनोवो K8 प्लस: इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 9000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसका मतलब पूरी कीमत मिलने पर यह फोन मात्र 999 रुपये में आपका हो सकता है ।

ओप्पो F3: इस स्मार्टफोन की कीमत 16990 रुपये है। इस फोन पर ऑनलाइन 16000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यह फोन भी 990 रुपये में यूजर्स का हो सकता है। पूरी कीमत न भी मिलने पर फोन की कीमत काफी कम में ही पड़ेगी।

हॉनर 9 लाइट: इस स्मार्टफोन की कीमत 14999 रुपये है। इस पर 14000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। इस तरह यह फोन पूरी कीमत मिलने पर 999 रुपये में आपका हो सकता है।

मोटो C प्लस: इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपये है। इस फोन पर ऑनलाइन 6500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। पूरा एक्सचेंज ऑफर मिलने पर फोन मात्र 499 रुपये में आपका हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

भारत में Itel ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, आईफोन SE 2 का फीचर लीक

गूगल में निकली हैं नई नौकरियां, एक क्लिक पर जानें सभी जरूरी जानकारी

Asus ZenBook Flip S भारत में लॉन्च हुआ, Acer Swift 5 से होगा मुकाबला 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.