Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Big TV Festival:TV के साथ फ्री मिल रहा है 1 लाख से ऊपर की कीमत वाला स्मार्टफोन, जानिये इस ऑफ़र के बारे में

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 07:31 PM (IST)

    Samsung Big TV Festival में बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर 1 लाख रुपये से ऊपर की कीमत वाला Galaxy S 22 Ultra फ्री मिल रहा है। कंपनी का यह ऑफ़र 31 अक्टूबर तक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Samsung Big TV Festival- photo credit- Samsung India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Big TV Festival: अभी त्यौहार शुरू हुए नहीं कि कंपनियां अपने ऑफर्स लेकर आ चुकी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने बिग TV फेस्टिवल को फिर ले आई है। सैमसंग अपने इस अभियान के तहत देश भर में ग्राहकों को सैमसंग के प्रीमियम, बड़ी स्क्रीन वाले Neo QLED 8K, Neo QLED, QLED, द फ्रेम और क्रिस्टल 4K UHD टेलीविजन के साथ द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर पर भी सुनिश्चित उपहार देगी। कंपनी का यह ऑफ़र 31 अक्टूबर तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऑफर के तहत सैमसंग के 55 इंच और उससे ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले चुनिंदा TV पर मुफ्त में Samsung Galaxy S22 Ultra, Galaxy A32, Galaxy A03 स्मार्टफोन और Samsung Slimfit Cam मिलेगा। ये ऑफ़र सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा कंपनी 20,000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक और ICICI बैंक, कोटक बैंक और RBL जैसे बैंकों की ओर से 990 रुपये तक की कम रकम से शुरू होने वाली EMI की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।

    Galaxy S22 Ultra इस टीवी के साथ मिलेगा फ्री

    जो ग्राहक सैमसंग का 98 इंच वाला Neo QLED TV खरीदेंगे तो उन्हें इस पर 5 साल की वारंटी और 10 साल की नो स्क्रीन बर्न इन वारंटी तो मिलेगी ही। लेकिन कंपनी इस टीवी पर 1,09,999 रुपये की कीमत वाला अपना Galaxy S22 Ultra भी फ्री दे रही है। इसके अलावा 85 इंच और 75 इंच वाले नियो QLED 8K मॉडल के खरीदारों को भी Galaxy S22 Ultra फ्री मिलेगा।

    टीवी के साथ मोबाइल फ्री

    ग्राहकों को 65 इंच के नियो QLED 8K TV, 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच और 55 इंच के नियो QLED TV, 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच के QLED TV, 75 इंच और 85 इंच के क्रिस्टल 4K UHD TV और 75 इंच के द फ्रेम TV की खरीद पर 21,490 रुपये की कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी A32 फ्री मिलेगा। इसके अतिरिक्त 65 इंच वाले The Frame TV या 55 इंच के QLED TV की खरीद पर 9,499 रुपये की कीमत वाला गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन फ्री मिलेगा।