Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ने किया कंफर्म, 2025 के अंत तक 40 करोड़ यूजर्स को मिलेगा Galaxy AI एक्सपीरिएंस

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    Samsung ने ऐलान किया है कि वह साल के अंत तक अपनी Galaxy AI एक्सपीरियंस को दुनियाभर में 400 मिलियन डिवाइस तक ले जाएगा। कंपनी ने Galaxy S24 सीरीज के साथ 2024 में इन AI फीचर्स को लॉन्च किया था और अब इसे स्मार्टफोन वियरेबल्स टैबलेट और PCs तक एक्सपैंड कर दिया है। Galaxy AI के फीचर्स जैसे Interpreter और Live Translate तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं।

    Hero Image
    Samsung अपने Galaxy AI को 400 मिलियन डिवाइसेज तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नेक्स्ट-जेनरेशन Fan Edition डिवाइस लॉन्च के बाद, Samsung ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक अपनी Galaxy AI एक्सपीरियंस को दुनियाभर में 400 मिलियन (40 करोड़) डिवाइस तक लाना चाहता है। कंपनी ने 2024 में Galaxy S24 सीरीज के साथ Galaxy AI फीचर्स पेश किए थे और तब से लेकर अब तक AI इकोसिस्टम को स्मार्टफोन्स, वियरेबल्स, टैबलेट्स और PCs जैसी अलग-अलग कैटेगरी में एक्सपैंड कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के मुताबिक, 70 प्रतिशत से ज्यादा Galaxy S25 यूजर्स एक्टिवली Galaxy AI का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि हाल ही में Galaxy Z सीरीज लॉन्च के बाद One UI 8 इंटीग्रेशन ने अपनाने की दर को और बढ़ा दिया है। Photo Assist और Audio Eraser जैसे फीचर्स को खासा रिस्पॉन्स मिला है और कंपनी के मुताबिक S24 सीरीज की तुलना में फोटो एडिटिंग का इस्तेमाल लगभग डबल हो गया है। Interpreter और Live Translate, जो कॉल्स और कन्वर्सेशन के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन ऑफर करते हैं, भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स में शामिल हैं।

    Google की पार्टनरशिप के चलते, कंपनी ने Gemini Live और Circle to Search जैसे पॉपुलर टूल्स भी एड किए हैं। Samsung का दावा है कि इन फीचर्स का इस्तेमाल S25 यूजर्स में से आधे से ज्यादा लोग डेली कर रहे हैं। हार्डवेयर साइड की बात करें तो, लेटेस्ट Galaxy S25 लाइनअप और Z Flip 7 में 50MP का मेन कैमरा है, जबकि Galaxy S25 Ultra और Z Fold 7 में 200MP के सेंसर दिए गए हैं, जिन्हें Samsung के ProVisual Engine और 8K वीडियो सपोर्ट से एन्हांस किया गया है।

    कंपनी ने ये भी कहा कि बेंगलुरु R&D सेंटर, जो कि साउथ कोरिया के बाहर उसका सबसे बड़ा हब है, ने Galaxy AI फीचर्स जैसे फोटो असिस्ट, ऑडियो इरेजर, इंटरप्रेटर, लाइव ट्रांसलेट और नाउ ब्रीफ डेवलप करने में अहम भूमिका निभाई है। फिलहाल, Galaxy AI 30 भाषाओं और डायलैक्ट्स को सपोर्ट करता है, जिसमें हिंदी भी शामिल है और आने वाले समय में इसे और एक्सपैंड किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Kodak ने भारत में लॉन्च किए चार QLED स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स