OpenAI में Sam Altman की वापसी में Satya Nadella का रहा अहम रोल, शुरुआत से मामले पर बनाए हुए थे नजर
सैम ऑल्टमैन ओपनएआई में सीईओ के रूप में एंट्री करने जा रहे हैं। इसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के रोल को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं।मालूम हो कि ओपनएआई से निकाले जाने के बाद सैम ऑल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने जा रहे थे। माइक्रोसॉफ्ट में सैम की एंट्री को लेकर सत्या नडेला ने खुद अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी थी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैम ऑल्टमैन ओपनएआई में सीईओ के रूप में एंट्री करने जा रहे हैं। इसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के रोल को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं।
पहले माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर रहे थे ऑल्टमैन
मालूम हो कि ओपनएआई से निकाले जाने के बाद सैम ऑल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करने जा रहे थे। माइक्रोसॉफ्ट में सैम की एंट्री को लेकर सत्या नडेला ने खुद अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी थी।
इसी के साथ अब जब ऑल्टमैन अपनी कंपनी में वापिस लौट रहे हैं तो एक बार फिर सत्या नडेला का नाम हाइलाइट हो रहा है।
सैम ऑल्टमैन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में सत्या नडेला के नाम का जिक्र किया है। सैम ने कहा है कि नडेला के सपोर्ट की वजह से ही वे कंपनी में वापिस लौट रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर नडेला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ेंः OpenAI में Sam Altman की हुई वापसी, फिर से बने कंपनी के CEO
सत्या नडेला ने लेटेस्ट पोस्ट में कही ये बात
We are encouraged by the changes to the OpenAI board. We believe this is a first essential step on a path to more stable, well-informed, and effective governance. Sam, Greg, and I have talked and agreed they have a key role to play along with the OAI leadership team in ensuring… https://t.co/djO6Fuz6t9
— Satya Nadella (@satyanadella) November 22, 2023
एक्स हैंडल पर ऑफिशियल अकाउंट से किए इस पोस्ट में नडेला ने ऑल्टमैन को रखे जाने को लेकर ओपनएआई बोर्ड (OpenAI board) की तारीफ की है। वे कहते हैं कि बोर्ड का यह फैसला एक जरूरी फैसला था, जो दिखाता है कि कंपनी एक सही रास्ते पर है।
हम तीनों ने (सैम, ग्रेग और नडेला) ने इस मामले पर साथ में बैठ कर चर्चा की है। इसके बाद ही यह तय हुआ है कि दोनों ही शख्स को ओपनएआई की लीडरशिप टीम के साथ कंपनी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।
नडेला मामले पर बराबर बनाए हुए थे नजर
मालूम हो कि इससे पहले सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त किए जाने पर कर्मचारियों की प्रतिक्रिया पर भी नडेला ने अपनी बात रखी थी।
ओपनएआई के कर्मचारियों ने एक लेटर लिखकर बोर्ड को हटाने की मांग की थी। इस पर नडेला ने कहा था कि ओपनएआई के कर्मचारियों के पास विकल्प है कि वे ओपनएआई में काम करते रहें या माइक्रोसॉफ्ट में काम करें। मुझे उनके दोनों ही ऑप्शन को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।