Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 के सबसे कॉमन पासवर्ड: ‘123456’ और ‘Admin’ लिस्ट में टॉप; Gen Z मीम वर्ड्स कर रहे इस्तेमाल

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    2025 के लिए जारी नई रिपोर्ट में सबसे आम पासवर्ड फिर से '123456' पाया गया है, जो एक बड़ा साइबरसिक्योरिटी खतरा दिखाता है। NordPass की एनुअल स्टडी बताती है कि लोग अब भी आसान और याद रखने योग्य पासवर्ड चुनते हैं, जिससे उनका डेटा जोखिम में रहता है। 

    Hero Image

    2025 का सबसे आम पासवर्ड '123456' पाया गया।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Most Common Passwords in 2025: डिजिटल दौर में अगर कोई चीज सभी इंटरनेट यूजर्स को जोड़ती है, तो वह है पासवर्ड मैनेजमेंट। लगभग हर व्यक्ति ने कभी न कभी कई ऑनलाइन अकाउंट्स और बढ़ती पासवर्ड लिस्ट को संभालने में मुश्किल झेली है। इस वजह से लोग आसान और याद रखने लायक पासवर्ड चुन लेते हैं। इसलिए ये कोई हैरानी की बात नहीं थी जब नई रिसर्च में पता चला कि 2025 का सबसे आम पासवर्ड '123456' था। हालांकि, ये ट्रेंड साइबरसिक्योरिटी को लेकर चिंता जरूर बढ़ाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 के सबसे आम पासवर्ड कौन से हैं?

    NordVPN की सब्सिडियरी और पासवर्ड मैनेजर प्लेटफॉर्म NordPass, ने अपने सातवें एडिशन की एनुअल रिपोर्ट 'टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स' जारी की। कंपनी ने कहा कि उसने दुनिया भर के साथ-साथ भारत समेत 44 अलग-अलग देशों में सबसे पॉपुलर पासवर्ड की पहचान की है।

    ग्लोबली टॉप पांच पासवर्ड ये रहे:

    • 123456
    • admin
    • 12345678
    • 123456789
    • 12345

    इसके मुकाबले, भारत में 2025 के सबसे आम पासवर्ड ये रहे:

    • 123456
    • Pass@123
    • admin
    • 12345678
    • 12345

    भारत की टॉप 200 लिस्ट में कुछ और आम पासवर्ड थे- 'password', 'Abcd@1234', 'Kumar@123', 'India@123' और 'Welcome@123'।

     

    डेटा से जुड़े ट्रेंड्स पर जोर देते हुए NordPass ने बताया कि हर उम्र के लोगों में '123456' और '12345' सबसे लोकप्रिय थे। इससे पता चलता है कि युवा इंटरनेट यूजर्स, जिन्हें डिजिटल नेटिव माना जाता है, वे भी पासवर्ड के मामले में वही आदतें दिखाते हैं जो कम डिजिटल समझ वाले बुज़ुर्ग यूजर्स दिखाते हैं।

    एक बड़ा अंतर ये देखा गया कि बुज़ुर्ग लोग अपने पासवर्ड में नाम शामिल करते हैं, जबकि Gen Z नामों का इस्तेमाल नहीं करते। वे ज्यादातर नंबर कॉम्बिनेशन या मीम वर्ड्स जैसे 'skibidi' का इस्तेमाल करते हैं।

    रिसर्च में एक पॉजिटिव बदलाव भी देखा गया- पिछले साल की तुलना में इस साल खास अक्षरों (special characters) वाले पासवर्ड बढ़े हैं (6 से बढ़कर 32 तक)। हालांकि, ये पासवर्ड अभी भी आसानी से अनुमान लगाए जा सकते हैं, जैसे 'P@ssw0rd', 'Admin@123' या 'Abcd@1234'।

    पासवर्ड सेफ्टी टिप्स

    NordPass ने कई पासवर्ड सेफ्टी टिप्स भी शेयर किए हैं, जिन्हें लोगों को अपनाना चाहिए। कमजोर या आसानी से अनुमान लगाए जाने वाले पासवर्ड साइबरअटैक के दौरान आसानी से पता लगा जाते हैं और इससे फाइनेंशियल और पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है।

    रिसर्च में ये भी पाया गया कि पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर शामिल किए गए हैं-हालांकि, वे अब भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं और आसानी से पकड़े जा सकते हैं।

    NordPass का सुझाव है कि लोग मजबूत पासवर्ड बनाएं, हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखें और पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें, ताकि अपनी डिजिटल सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके।

    यह भी पढ़ें: Wobble के पहले फोन ने ली भारतीय बाजार में एंट्री, MediaTek चिप और 50MP कैमरे से है लैस; जानें कीमत