Move to Jagran APP

Republic Day offer: Flipkart का बंपर ऑफर, iPhone 14 पर मिल रही है 13 हजार रुपये की छूट

Republic Day Offer 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को सस्ती खरीदारी का शानदार ऑफर दे रहा है। ग्राहक इस सेल में आईफोन 14 सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaThu, 26 Jan 2023 02:17 PM (IST)
Republic Day offer: Flipkart का बंपर ऑफर, iPhone 14 पर मिल रही है 13 हजार रुपये की छूट
Republic Day offer Flipkart Offering Discount On iPhone 14, Pic courtesy- jagran file

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Republic Day Offer: भारत में आज 74वें गणतंत्र दिवस का मौका है। ऐसे में ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भी ग्राहकों के लिए रिपब्लिक डे ऑफर का ऐलान कर दिया है। कंपनी ग्राहकों को ऑईफोन 14 खरीदने का शानदार मौका दे रही है।

अगर आप भी काफी दिनों से आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे थे लेकिन केवल और केवल बजट के चक्कर में खरीद नहीं पा रहे थे तो ये खबर आपका दिल खुश करने वाली है।

बीते साल ही 79,900 रुपये में पेश हुआ एप्पल का ये मॉडल

फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को आईफोन की खरीद पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। आप भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ने इस मॉडल को बीते साल सितंबर में पेश किया था। तब आईफोन 14 को 79,900 रुपये की कीमत पर लाया गया था।

सेल में iPhone 14 पर कितने रुपये की मिल रही है छूट

दरअसल कंपनी ने रिपब्लिक डे सेल बीते बुधवार ही अनाउंस कर दी थी। रिपब्लिक डे सेल में आईफोन 14 पर 13 ,000 रुपये की छूट दी जा रही है। यानी एप्पल 14 के 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 66,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसी तरह 256 जीबी वाले स्टोरेज मॉडल को 76,999 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 96,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

इतना ही नहीं, एक्सचेंज ऑफर का भी दिया जा रहा फायदा

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को सस्ती खरीदारी का शानदार ऑफर दे रही है। अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है तो उन्हें 5 फीसदी कैशबैक ऑफर मिलता है। इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर में आईफोन पर 21,400 रुपये की छूट दे रही है।

ये भी पढ़ेंः पैरों की थिरकन से प्ले होगा म्यूजिक, Apple HomePod का नया फीचर करेगा कमाल

ChatGPT ने पास की यूएस लॉ स्कूल से परीक्षा, C+ ग्रेड किया हासिल; प्रोफेसर भी हुए हैरान