Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 13 Pro के मॉडल में मिलेगा सैमसंग का एमोलेड डिस्प्ले, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Wed, 05 May 2021 11:38 AM (IST)

    ऐप्पल के अपकमिंग डिवाइस iPhone 13 Pro की कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है जिससे आईफोन 13 प्रो के डिस्प्ले की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं आईफोन 13 प्रो के बारे में विस्तार से।

    Hero Image
    ऐप्पल के आईफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple की अपकमिंग iPhone 13 सीरीज का मॉडल iPhone 13 Pro काफी से समय से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अगामी फोन की कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे आईफोन 13 प्रो के डिस्प्ले की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TheElec की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग इलेक्ट्रो-मैकेनिक्स को आईफोन 13 प्रो के डिस्प्ले का निर्माता माना जा रहा है। कंपनी ने आईफोन 13 प्रो के मॉडल के लिए रिजिड फ्लेक्सिबल सर्किट बोर्ड तैयार करेगी, जो डिवाइस के ओएलईडी पैनल के साथ जोड़ेगी। इससे ऐप्पल के आईफोन 13 प्रो के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz हो जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।  

    iPhone 13 Pro में मिल सकता है छोटा नॉच

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 13 प्रो में आईफोन 12 प्रो के मुकाबले छोटा नॉच दिया गया है। इस फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और LiDAR सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आईफोन 13 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले और ऐप्पल ए14 Bionic चिपसेट दी जाएगी।

    iPhone 13 Pro की लॉन्चिंग और कीमत 

    ऐप्पल ने अभी तक आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस सीरीज को सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज के आईफोन 13 प्रो की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है। 

    iPhone 12 Pro 

    बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर 2020 में iPhone 12 Pro को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। iphone 12 Pro में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जबकि iphone 12 Pro स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। दोनों स्मार्टफोन स्क्वॉयर्ड ऑफ डिजाइन में आएंगे, जो आपको iPhone 4 की याद दिलाएंगे। नए iPhone 12 Pro मॉडल में Ceramic Shield टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा।

    iPhone 12 Pro मॉडल के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12MP वाइड,12MP टेलीफोटो लेंस और12MPअल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वाइड कैमरा में ƒ/1.6 अपर्चर दिया गया है, जो 27 फीसदी इंप्रूव्ड लो-लाइट फोटोग्राफी जनरेट करेगा, जबकि 52mm फोकल टेलीफोटो को सपोर्ट करेगा, जो 4x optical zoom देगा।