Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस Jio के तीन नए स्‍मार्टफोन लांच, सस्‍ता हुआ LYF स्मार्टफोन

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2016 01:18 PM (IST)

    रिलायंस ने नये डिवाइसेज के लांच मौके पर कहा कि होली के मौके पर LYF की ओर से यह ऑफर है। पहले ये नये मॉडल्स मार्च के अंत में लांच करने की योजना थी लेकिन अगले कुछ ही दिनों में ये रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

    रिलायंस ने तीन नये LYF डिवाइसेज- Flame 2, Wind 4 और Water 7 की घोषणा की है। http://www.mylyf.com पेज पर LYF Flame 2 को सबसे छोटे स्क्रीन साइज वाला फोन दिखाया गया है और इसके बाद LYF Wind 4 और LYF Water 7। इन स्मार्टफोंस का रिलायंस के LYF 4G डिवाइसेज की कैटेगरी में लेटेस्ट इंट्री है। कंपनी ने अपने मौजूदा LYF डिवाइसेज की कीमत में कटौती की भी घोषणा की है। कंपनी ने इसे आने वाले त्योहार होली के मौके पर दिया जाने वाला ऑफर बताया है।
    यह तीनों डिवाइस LYF Flame 2, Wind 4 और Water 7 की शुरूआती कीमत 4,999 रुपये होगी। इसके अलावा LYF स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio ने एक साथ उतारे तीन 4G स्मार्टफोन

    कंपनी द्वारा LYF स्मार्टफोन की कीमत में की गई कटौती में LYF Earth 1, LYF Water 1, LYF Water 2, LYF Flame 1 और LYF Wind 6 शामिल हैं। इनमें LYF Earth 1 की कीमत 23,9990 रुपये थी जो कि अब 19,399 रुपये कर दी गई है।

    वहीं LYF Water 1 की कीमत 14,999 से घटकर 14,599 रुपये हो गई है। जबकि LYF Water 2 14,690 की बजाय अब 13,499 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं LYF Flame1 और LYF Wind 6 की कीमत कम होने के बाद यह फोन 5,499 रुपये और 6,499 रुपये में उपलब्ध होंगे।

    रिलायंस Jio ने तीन नए स्मार्टफोन को लांच किया है जिनमें LYF Flame 2 की कीमत 4,999 रुपये है। वहीं LYF Wind 4 की खासियत है कि इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि LYF Water 7 में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होगा। यह तीनों ही फोन जल्द ही उपलब्ध होंगे।

    रिलायंस Jio के LYF ब्रांड स्मार्टफोन की खासियत है कि यह फोन 4G Lte सपोर्ट के अलावा वोएलटीई और WiFi सपोर्ट से लैस है।

    comedy show banner
    comedy show banner