Reliance JioFiber के लिए वाट्सऐप से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, फ्री में मिलेगा सेट-टॉप बॉक्स
JioFiber के हर प्लान के साथ यूजर को Jio Home Device और Jio 4K Set Top Box ऑफर किया जा रहा है..
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance JioFiber को हाल ही में व्यावसायिक तौर पर रोल आउट किया गया है। Reliance JioFiber ब्रॉडबैंड के साथ 6 प्लान्स ऑफर किया जा रहा है। इस हाइ स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए आप WhatsApp के जरिए भी रजिस्टर करवा सकते हैं। JioFiber के हर प्लान के साथ यूजर को Jio Home Device और Jio 4K Set Top Box ऑफर किया जा रहा है। जबकि, इसके ब्रॉन्ज और सिल्वर को छोड़कर हर प्लान के साथ स्मार्ट टीवी ऑफर किया जा रहा है। JioFiber के प्लान्स Rs 699 से शुरू होकर Rs 8,499 प्रति महीने तक जाते हैं। इसके अलावा 6 महीने तक यूजर्स को अतिरिक्त फ्री डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। यही नहीं, कॉम्प्लीमेंटरी ऑफर के तौर पर यूजर्स को Jio OTT ऐप्स भी ऑफर किए जा रहे हैं।
JioFiber के व्यावसायिक रोल आउट से पहले यूजर्स कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और My Jio ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते थे। अब कंपनी ने यूजर्स को प्लान के लिए WhatsApp द्वारा रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी है। यूजर्स चाहें तो अपने स्मार्टफोन में WhatsApp के जरिए JioFiber का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
WhatsApp के जरिए इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आप 70008-70008 को ऐड करें।
- इसके बाद WhatsApp में जाकर इस नंबर पर ‘HELLO’ मैसेज करें।
- इसके बाद Jio की तरफ से JioFiber से जुड़ी डिटेल्स आपको मिल जाएगी।
आपको पता दें कि Jio Fiber के प्लान Rs 699 रुपये से लेकर Rs 8,499 प्रति महीने तक उपलब्ध हैं। Jio Fiber के साथ आपको 100Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड में इंटरनेट एक्सेस करने को मिलेगा। यही नहीं, अगर आप Jio Fiber का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेतै हैं तो आपको फ्री Jio Home गेटवे, केबल टीवी कनेक्शन के लिए 4k सेट टॉप बॉक्स फ्री में ऑफर किया जाएगा। Jio Fiber के एनुअल प्लान के आधार पर आपको 24 इंच से लेकर 32 इंच का HD या 43 इंच HD 4K टीवी फ्री में ऑफर किया जाएगा। Jio Fiber के लिए Rs 2,500 का भुगतान सिक्युरिटी मनी के तौर पर करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।