Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Free Voice Calling: इन Jio यूजर्स को मिलेगी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Oct 2019 01:02 PM (IST)

    Jio Free Voice Calling कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि जिन यूजर्स ने 9 अक्टूबर या उससे पहले रीचार्ज कराया था उन्हें प्लान के एक्सपारयी तक फ्री वॉयस कॉलिंग ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jio Free Voice Calling: इन Jio यूजर्स को मिलेगी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने घोषणा कर कहा था अब यूजर्स को आउटगोइंग वॉयस कॉल करने के लिए शुल्क देना होगा। इस फैसले के चलते कंपनी की काफी आलोचना भी की गई। अब कंपनी ने यूजर्स को राहत देते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि जिन यूजर्स ने 9 अक्टूबर या उससे पहले रीचार्ज कराया था उन्हें प्लान के एक्सपारयी तक फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें क्यों लिया यह फैसला: जियो ने बताया था कि TRAI ने जो इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज की घोषणा की थी उसी के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज किन्हीं दो नेटवर्क के बीच होने वाली आउटगोइंग कॉल्स के लिए दिया जाता है। हालांकि, मुफ्त वॉयस कॉल हटाने के एवज में कंपनी अपने यूजर्स को अतिरिक्त डाटा उपलब्ध कराएगी। जियो हर 10 रुपये के लिए यूजर्स को 1 जीबी डाटा देगी।

    देखें ट्वीट:

    कंपनी के कहने का सीधा मतलब यह है कि अगर आपने 9 अक्टूबर से पहले अपने नंबर को रिचार्ज कराया है तो आप उसकी वैधता तक किसी भी नंबर पर फ्री वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। जब आपके प्लान की वैधता खत्म हो जाएगी तब आप कॉलिंग के लिए नए IUC टॉप-अप वाउचर्स में से किसी एक को चुन सकते हैं। इसके बाद आप ऑफ-नेट कॉलिंग कर पाएंगे।

    कंपनी ने पेश किए 4 IUC टॉप-अप वाउचर: कंपनी ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये के बीच 4 प्लान्स पेश किए हैं। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को इन वाउचर्स के बदले अतिरिक्त डाटा की सुविधा दी जाएगी। इससे उन्हें अलग से नेट का रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। कंपनी का यह फैसला तो यूजर्स के लिए चौंकाने वाला है लेेकिन अतिरिक्त डाटा की सुविधा यूजर्स के लिए फायदेमंद सौदा है।