Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio ने Plume से की पार्टनरशिप, जियोफाइबर और एयरफाइबर में मिलेगी AI इन-होम सर्विस, यहां जानें डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 11:24 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए एक नई सुविधा लाया है। इसके लिए कंपनी ने प्लम के साथ पार्टनरशिप की है। इस सर्विस में आपको होमपास और वर्कपास मिलता है। जहां होमपास आपके घर में बेहतर कनेक्टिविटी और सर्विसेज देता है। वहीं वर्कपास स्मॉल बिजनेस के लिए काम करता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए Reliance Jio ने Plume से की पार्टनरशिप

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत के टॉप 10 कंपनी में गिनी जाने वाली रिलायंस जियो अपने कस्टमर को बेहतर एक्सपीरियंस देने की तैयारी में है। एक नई जानकारी सामने आई है जिसमें पता चला है कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने प्लम के साथ साझेदारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने ऐसा इसलिए किया हो ताकि वह कस्टमर्स को AI बेस्ड स्मार्ट होम और स्मॉल बिजनेस सर्विस दे सके। बता दें कि प्लम अपने स्केलेबल क्लाउड प्लेटफॉर्म के जरिए भारत में लगभग 20 करोड़ कैंपस में आधुनिक सुविधाएं देगा।

    Ai क्लाउड बेस्ड सर्विसेज

    • रिलायंस ने प्लम के साथ मिलकर होमपास और वर्कपास कंज्यूमर सर्विसेज को लॉन्च किया है , यह सभी सर्विसेज एआई और क्लाउड प्लेटफॉर्म बेस्ड है।
    • जहां होमपास आपके घर को स्मार्ट बनता है, वहीं वर्कपास छोटे बिजनेस के लिए बेहतर तरीके से काम करता है।

    यह भी पढ़ें- Jio का सबसे सस्ता प्लान, रोजाना 9 रुपये से कम खर्च पर दिनभर लें नेट का मजा; इन पैक में मिलता है 1.5GB डेटा का फायदा

    होमपास

    • इस सुविधा की मदद से आपके पूरे घर के डिवाइस वाईफाई कनेक्टेड होंगे। साथ ही एप्लिकेशन्स भी बेहतर परफॉर्मेंस करते हैं।
    • इसके अलावा नया अपडेट आपके कनेक्टेड डिवाइसों को साइबर हमलों से सुरक्षित रखता है।
    • साथ ही इस पास में आभिभावक को पेरेंटल कंट्रोल भी मिलता है, ताकि वह अपने बच्चों द्वारा देखे जा रहे कंटेंट नजर रख सकें।
    • इसके अलावा इसमें वाईफाई मोशन सेंसिंग जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी।

    वर्कपास

    • वर्कपास को स्मॉल बिजनेस के लिए पेश किया गया है। यह एक एक बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, जो स्मॉल बिजनेस के लिए इजी सॉल्युशन्स और बेहतर एंटरप्राइज-ग्रेड तकनीक पेश करता है।
    • इसमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी, प्रोडक्टिविटी और बहुत से सिक्योरिटी टूल्स मिलते हैं।

    मिलेंगे ये फायदे

    • जियो ने प्लम के हेस्टैक सपोर्ट और ऑपरेशंस सूट का इस्तेमाल करेगा, ताकि कस्टमर को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके।
    • इससे जियो का कस्टमर सपोर्ट और ऑपरेशनल टीम भी बेहतर बनेगी। इसके अलावा इसकी मदद से नेटवर्क को मजबूत करने, कस्टमर से जुड़े मुद्दों की पहचान करने आदि में मदद मिलेगी।
    • कस्टमर्स की डिजिटल नीड्स को पूरा करने के लिए कंपनी जियो फिक्स्ड-लाइन और वायरलेस सर्विसेज पर काम कर रहा है।
    • बता दें कि इन्हें हाई इंटरनेट स्पीड और सभी जरूरी सर्विसेज देने के लिए डिजाइन किया गया है।

    यह भी पढ़ें-Jio vs Airtel vs Vi: 250 रुपये से कम कीमत में आने वाले कौन से प्लान है आपके लिए बेस्ट, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे कई बेनिफिट्स