Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio ने JioPhone यूजर्स के लिए पेश किए लंबी वैधता के साथ प्रीपेड प्लान, पढ़ें डिटेल्स

    Reliance Jio ने नए प्लान में यूजर्स के लिए डाटा, एसएमएस और वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है

    By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 25 Jan 2019 05:53 PM (IST)
    Reliance Jio ने JioPhone यूजर्स के लिए पेश किए लंबी वैधता के साथ प्रीपेड प्लान, पढ़ें डिटेल्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने JioPhone यूजर्स के लिए Jiophone Monsoon Hungama ऑफर के तहत दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। कंपनी 297 रुपये और 594 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है। यह लंबी वैधता के साथ पेश किए गए हैं। इनकी वैधता क्रमश: 84 दिन और 168 दिनों की होगी। इन प्लान्स में यूजर्स को डाटा, एसएमएस और वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इससे पहले लंबी वैधता के साथ Airtel ने दो नए प्लान पेश किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio के 297 रुपये और 594 रुपये प्लान की डिटेल्स:

    297 रुपये के प्लान में यूजर्स को 3 महीने की वैधता दी जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा 0.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा प्रतिदिन दिए जाएंगे। यह बेनिफिट्स 28 दिन के हैं। यही बेनिफिट्स यूजर्स को 3 महीने तक दिए जाएंगे।

    594 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा 0.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा प्रतिदिन दिए जाएंगे। यह बेनिफिट्स 28 दिन के हैं। यही बेनिफिट्स यूजर्स को 6 महीने तक दिए जाएंगे।

    JioPhone 2 की अगली सेल होगी इस दिन:

    JioPhone 2 की बात की जाए तो इस फोन की अगली सेल 31 जनवरी दोपहर 12 बजे से होगी। इसे जियो की आधिकारिक वेबसाइट jio.com से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है। यह JioPhone का अपग्रेडेड वेरिएंट है।

    Airtel ने भी किए थे लंबी वैधता के साथ प्लान पेश:

    Airtel ने दो नए प्लान्स पेश किए हैं जो लंबी वैधता के साथ आते हैं। ये प्लान्स केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही वैध हैं। इनकी कीमत 597 रुपये और 998 रुपये है। यह ओपन मार्केट प्लान्स हैं। इनका लाभ नए व मौजूदा यूजर्स द्वारा उठाया जा सकता है।

    Airtel 597 रुपये का प्लान:

    इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इसमें कोई भी FUP लिमिट नहीं दी गई है। इसके अलावा 6 जीबी डाटा (पूरी वैधता के दौरान) और 300 एसएमएस (हर महीने) दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है। इसके साथ ही प्लान में Airtel TV ऐप का फ्री एक्सेस दिया जाएगा।

    दूसरे प्लान की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    Samsung Days सेल: Galaxy S8 से Galaxy On8 तक मिल रहा 33900 रुपये तक का डिस्काउंट

    Huawei फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन MWC 2019 में किया जाएगा लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

    24 घंटे में जानें सबसे तेज कब आता है मोबाइल इंटरनेट