Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio ने लॉन्च की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस, इस तरह करें एक्टिवेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2020 09:17 AM (IST)

    Reliance Jio वाई-फाई कॉलिंग के जरिए यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Reliance Jio ने लॉन्च की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस, इस तरह करें एक्टिवेट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने वाई-फाई कॉलिंग को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। कंपनी पिछले काफी महीनों से इस सर्विस की टेस्टिंग कर रही थी जिससे यूजर्स को लॉन्च के समय बेहतर से बेहतर सर्विस उपलब्ध कराई जा सके। कंपनी के मुताबिक, इस सर्विस को भारत में कहीं भी और किसी भी वाई-फाई के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह सर्विस 150 से ज्यादा मॉडल्स पर काम करती है। इस सर्विस में यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर वॉयस और वीडियो कॉल का अनुभव प्राप्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Wi-Fi कॉलिंग की मुख्य बातें:

    1. Jio Wi-Fi कॉलिंग के लिए किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    2. वॉयस और वीडियो कॉल बिना किसी परेशानी के VoLTE और वाई-फाई के बीच स्विच-ओवर कर पाएगी। इससे कॉलिंग के अनुभवों में सुधार होगा।

    3. Jio वाई-फाई कॉलिंग स्मार्टफोन के ज्यादा बड़े इकोसिस्टम पर काम करेगा।

    4. Jio ग्राहक वाई-फाई कॉलिंग सर्विस के जरिए वीडियो कॉलिंग भी कर पाएंगे।

    5. इसके लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

    इस स्रर्विस को लॉन्च करते हुए Jio के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, “Jio में, हम ग्राहक अनुभव को बढ़ाने या उनकी समस्याओं को हल करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे समय में जब औसत Jio उपभोक्ता हर महीने 900 मिनट से अधिक वॉयस कॉल करता है, और उपभोक्ताओं का आधारलगातार बढ़ रहा है तो Jio वाई-फाई कॉलिंग की शुरूआत हर Jio उपभोक्ता की वॉयस-कॉलिंग अनुभव को और अधिक बढ़ाएगी। यह भारत में पहले VoLTE नेटवर्क के साथ पहले ही उद्योग जगत के लिए एक बेंचमार्क है।”

    आपको बता दें कि अगर ग्राहक अपने स्मार्टफोन में Jio Wi-Fi कॉलिंग को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो उन्हें Jio.com/wificalling पर जाना होगा। यहां आपको एक्टिवेशन गाइड मिल जाएगी। यहां दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आप अपने फोन में वाई-फाई कॉलिंग को एक्टिवेट कर पाएंगे। Jio Wi-Fi कॉलिंग को 7 जनवरी और 16 जनवरी 2020 के बीच पूरे भारत में एक्टिवेट कर दिया जाएगा।