Move to Jagran APP

Reliance Jio Fiber 4K STB vs Airtel Xstream Box: Plans, फीचर्स और ऑफर्स

Reliance Jio की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनी Airtel ने भी अपने Xstream सेट-टॉप बॉक्स को लॉन्च किया है। Airtel Xstream Box के साथ भी आप हाई क्वालिटी के साथ टीवी चैनल्स का आनंद ले सकेंगे

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 08:34 AM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 10:20 AM (IST)
Reliance Jio Fiber 4K STB vs Airtel Xstream Box: Plans, फीचर्स और ऑफर्स
Reliance Jio Fiber 4K STB vs Airtel Xstream Box: Plans, फीचर्स और ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस को आज व्यावसायिक तौर पर रोल आउट किया जाएगा। इस हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ 4K STB (सेट-टॉप बॉक्स) ऑफर किया जाएगा। हाल ही में Reliance Jio की मुख्य प्रतिद्वंदी कंपनी Airtel ने भी अपने Xstream सेट-टॉप बॉक्स को लॉन्च किया है। Airtel Xstream Box के साथ भी आप हाई क्वालिटी के साथ टीवी चैनल्स का आनंद ले सकेंगे। इन दोनों कंपनियों के Set Top Box में से कौन क्या ऑफर कर रहा है, आइए जानते हैं..

loksabha election banner

Airtel Xstream Box
Airtel यूजर्स को ये Android बेस्ड Xstream Box Rs 3,999 की कीमत में उपलब्ध है। अगर आप Airtel Digital TV यूजर्स हैं तो आपको ये Rs 2,249 में मिलेगा। Airtel Xstream Box Android 9 Pie पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें आपको 6,000 से ज्यादा Android ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। इन ऐप्स को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकेंगे।

Airtel Xstream Box 2GB रैम (RAM) और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें आप USB Drive, HDD (हार्ड डिस्क ड्राइव) को भी अटैच कर सकते हैं। इसके अलावा यह HDMI 2.0 सपोर्ट के साथ आता है। Airtel Xstream Box एक हाइब्रिड DTH बॉक्स की तरह काम करता है। इसके साथ आपको टीवी का कनेक्शन अलग से लेना पड़ेगा।

Reliance Jio Fiber 4K STB
Reliance Jio आज अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स को रोल आउट करने जा रहा है। Reliance Jio Fiber 4K सेट-टॉप बॉक्स Welcome ऑफर के तौर पर Reliance Jio Fiber यूजर्स को ऑफर किया जाएगा। Reliance Jio Fiber का कनेक्शन लेने के लिए यूजर्स को Rs 2,500 की सिक्युरिटी डिपोजिट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूजर्स को Reliance Jio Fiber 4K STB लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ ऑफर किया जाएगा।

Reliance Jio Fiber 4K STB के जरिए यूजर्स वॉयस कॉलिंगस (Voice calling), वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) जैसी सर्विसे का भी आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा इसके जरिए आप होम नेटवर्किंग भी कर सकेंगे जो आपके घर में मौजूद सभी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंग। यह STB लेटेस्ट AR / VRतकनीक और गेमिंग (Gaming) सर्विस के साथ आता है, आप इसके जरिए Game के सर्वर को ज्वॉइन कर सकेंगे। इसके अलाव इसमें कई लीडिंग ओवर द टॉप (OTT) ऐप्स जैसे कि JioCinema, JioTV, JioSaavn Music का भी आनंद ले सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.