Reliance Jio ने पूरे किए 5 साल, 93% सस्ता हुआ डेटा; जानें टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े कंपनी के बड़े बदलाव

Jio completed 5 years टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भारत में 5 साल पूरे कर लिए हैं। जब से टेल्को बाजार में आया है तब से इंटरनेट की पहुंच 312% बढ़ गई है सितंबर 2016 में 192.30 मिलियन ब्रॉडबैंड ग्राहकों से जून 2021 में 792.78 मिलियन ब्रॉडबैंड ग्राहक हो गए।