Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio vs Airtel: Tariff Hike के बाद किसके प्लान होंगे किफायती, कम पैसों में कहां मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 04:01 PM (IST)

    जियो और एयरटेल दोनों ने एक दिन के अंदर ही अपने प्लान को रिवाइज कर दिया है। इस प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। जहां एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान और प्रीपेड प्लान की कीमतों में 11% से 21% तक बढ़ोतरी की गई है। वहीं जियो के प्लान को भी 22 % तक बढ़ा दिया गया है। आइये जानते हैं कि किसका प्लान कस्टमर्स के लिए सस्ता होगा।

    Hero Image
    Jio और Airtel, दोनों के प्लान हुए महंगे, कौन सा कस्टमर्स के लिए होगा किफायती

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारती एयरटेल(Airtel) और रिलायंस जियो(Reliance Jio) दोनों भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स में गिने जाते हैं। ये अपने यूजर्स के लिए कई प्लान लाते हैं, जिसको आप अपने जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। फिलहाल, दोनों ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड और कुछ पोस्टपेड मोबाइल प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये नई रिवाइज कीमतें 3 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पहला सवाल दिमाग में आता है कि आखिर टेलीकॉम कंपनियों ने यह कदम ऐसे समय क्यों उठाया। इसका सीधा जवाव है कि टेलीकॉम ऑपरेटर अपने औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) में सुधार करना चाहते हैं। आइये जानते हैं कि किन प्लान की कीमत कितनी बढ़ी है और किसके प्लान सस्ते पड़ रहे है।

    एयरटेल ने बढ़ाईं सभी प्लान की कीमतें

    • सबसे पहले एयरटेल की बात करते हैं, जिसने अपने लगभग सभी प्लान की कीमत बढ़ा दी है।
    • कंपनी के प्रीपेड, पोस्टपेड और यहां तक की एड ऑन प्लान की कीमत भी बढ़ी है।
    • एयरटेल का सबसे किफायती प्रीपेड प्लान 179 रुपये से बढ़कर 199 रुपये प्रति महीने हो गया है।
    • वहीं इसका लोकप्रिय 479 रुपये वाला अनलिमिटेड वॉयस और डेटा प्लान अब 579 रुपये में मिलेगा।
    • सालाना प्लान की बात करें तो इसकी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, अब 2,999 रुपये वाला प्लान बढ़कर 3,599 रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें - Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर! बंद कर दिए गए ये दो टैरिफ प्लान; क्या है इसके पीछे की वजह जानें यहां...

    Airtel प्रीपेड प्लान

     प्रीपेड प्लान्स पुरानी कीमत(रुपये)  वैलिडिटी(दिन)  बेनिफिट्स नई कीमत(रुपये) 

    अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग

     179 28 2GB डेटा 199
    455 84 6GB डेटा 509
    1799 365 24GB डेटा 1999

    डेली डेटा बेनिफिट्स 265 28 1GB डेटा डेली 299
    299 28 1.5GB डेटा डेली 349
    359 28 2.5GB डेली डेटा 409
    399 28 3GB डेली डेटा 449

    डेटा एड ऑन प्लान 19 1 दिन 1 GB 22
    29 1 दिन 2GB 33
    65 वर्तमान प्लान वैलिडिटी 4GB 77
    पोस्टपेड प्लान मंथली टैरिफ बेनिफिट्स नई कीमत
    399 1 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 499
    499 1 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन 12 महीने, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन 6 महीने 549
    599 परिवार के लिए 2 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 105GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Wynk प्रीमियम 699
    999 परिवार के लिए 4 कनेक्शन: रोल-ओवर के साथ 190GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, 12 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Wynk प्रीमियम 1199

    जियो ने बढ़ाईं प्लान की कीमतें

    • जियो ने भी अपने कुछ प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, जिसमें प्रीपेड, पोस्टपेड और यहां तक की एड ऑन प्लान शामिल है।
    • जियो के एंट्री-लेवल 155 रुपये वाले प्लान (2GB डेटा, 28 दिन) की कीमत बढ़कर 189 रुपये हो जाएगी।
    • 239 रुपये और 666 रुपये ( 28 दिन और 84 दिन की वैधता) जैसे लोकप्रिय प्लान बदलाव के बाद 299 रुपये और 799 रुपये में मिलेंगे।
    प्रीपेड प्लान पुरानी कीमत वैलिडिटी  बेनिफिट्स नई कीमत 
    मंथली प्लान 155  28 2GB  डेटा 189
    209  28 1GB डेली डेटा 249
    239 28 1.5GB डेली डेटा 299
    299 28 2GB डेली डेटा 349
    349 28 2.5GB डेली डेटा 399
    399 28 3GB डेली डेटा 449
    दो महीने के प्लान 479 56 1.5GB डेली डेटा 579
    533 56 2GB डेली डेटा 629
    3 महीने के प्लान 395 84 6GB 479
    666 84 1.5GB डेली डेटा 799
    719 84 2GB डेली डेटा 859
    999 84 3GB डेली डेटा 1199
    सालाना प्लान 1559 336 24GB 1899
    2999 365 2.5GB डेली डेटा 3599
    डेटा एड ऑन  प्लान 15 बेसिक प्लान 1GB 19
    25 बेसिक प्लान 2GB 29
    61 बेसिक प्लान 6GB 69

    पोस्टपेड प्लान पुरानी कीमत
    वैलिडिटी
    बेनिफिट्स
    नई कीमत
    299 Bill साइकिल 30GB 349

    349 Bill साइकिल 75GB 449

    यह भी पढ़ें - Airtel Tariff Hikes: जियो के बाद अब एयरटेल यूजर्स को भी झटका, टेलीकॉम कंपनी ने महंगे कर दिए अपने टैरिफ प्लान