Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio लेकर आया नए डाटा ऐड-ऑन पैक, जानें क्या है खास

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Sat, 09 May 2020 07:34 AM (IST)

    Reliance Jio एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए खास प्लान लेकर आया है इसमें यूजर्स कम कीमत में अधिक डाटा का लाभ उठा सकते हैं

    Reliance Jio लेकर आया नए डाटा ऐड-ऑन पैक, जानें क्या है खास

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश की दिग्गल टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स को बेहतर सु​विधा मुहैया कराने के लिए आए दिन नए प्लान्स बाजार में उतार रही है। कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान भी अपने यूजर्स का खासा ध्यान रखा और कई बेस्ट डाटा प्लान लॉन्च किए। कंपनी ने हाल ही अपना 2,399 रुपये वाला नया Work From Home प्लान पेश किया है और इस प्लान के तहत यूजर्स 2GB डेली डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने नए डाटा ऐड-ऑन पैक भी लॉन्च किए हैं। इन पैक्स में आपको कम कीमत के साथ अधिक डाटा का लाभ मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio ने डाटा ऐड-ऑन पैक की लिस्ट में तीन नए डाटा पैक लॉन्च किए हैं। इनमें 151 रुपये वाला पैक, 201 रुपये वाला पैक और 251 रुपये वाला पैक शामिल है। 151 रुपये वाले पैक की बात करें तो इसमें आपको 30GB डाटा प्राप्त होगा। जबकि 201 रुपये वाले पैक में आपको 40GB डाटा की सुविधा मिलेगी। वहीं 251 रुपये वाले पैक में यूजर्स 50GB डाटा का लाभ उठाया जा सकता है। 

    बता दें कि कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए ऐड-ऑन पैक कोई कैपिंग यानि किसी प्रकार की लिमिट नहीं है। अगर आपके मौजूदा प्लान में मिलने वाला डेली डाटा खत्म हो गया है तो अपनी जरूरत के हिसाब से ऐड-ऑन पैक में किसी भी प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। ऐसे में इंटरनेट का उपयोग करते समय डाटा खत्म होने पर आप कभी रिचार्ज कर सकेंगे। 

    Reliance Jio पहले से भी कुछ ऐड-ऑन पैक मुहैया करा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 11 रुपये है। 11 रुपये वाले पैक में 800MB डाटा प्राप्त होगा। जबकि 21 रुपये वाले पैक में आप 1GB डाटा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं 31 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 2GB डाटा की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा 51 रुपये वाले पैक में 6GB डाटा और 101 रुपये वाले पैक में यूजर्स 12GB डाटा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।