फ्री में ले सकेंगे इंटरनेट का मजा, टेलिकॉम कंपनियां लगा रही हैं 10 लाख पब्लिक वाई-फाई
इन पब्लिक वाई-फाई में लॉग-इन करके आप शहर या क्षेत्र में कहीं भी वाई-फाई का एक्सेस कर सकेंगे। इसके लिए आपको दोबारा रि-वेरिफिकेशन भी नहीं कराना होगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगले साल से आपको हर गली-मोहल्ले में पब्लिक वाई-फाई हॉट स्पॉट मिल जाएंगे। इन पब्लिक वाई-फाई में लॉग-इन करके आप शहर या क्षेत्र में कहीं भी वाई-फाई का एक्सेस कर सकेंगे। इसके लिए आपको दोबारा रि-वेरिफिकेशन भी नहीं कराना होगा। भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो और बीएसएनएल इसके लिए लाखों की संख्या में वाई-फाई हॉट-स्पॉट लगा रहे हैं।
फिलहाल, अगर आप किसी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक बार लॉग-इन करना होता है। फिर जैसे ही आप लोकेशन चेंज करते हैं आपको फिर से लॉग इन करना पड़ता है। इस तरह के पब्लिक वाई-फाई फिलहाल रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बड़े बाजारों, मॉल या अन्य किसी लोकेशन में आपको मिल जाएंगे।
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोशिएशन ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी टेलिकॉम कंपनियां इस तरह के पब्लिक वाई-फाई लगाने की तैयारी में है जहां कोई भी पब्लिक वाई-फाई में एक बार लॉग-इन करने के बाद पूरे शहर में कहीं भी घूम सके। इसके लिए दूरसंचार विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम) यानी कि डॉट ने मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (गृह मंत्रालय) के साथ मिलकर एक योजना बनाई है जिसमें 10 लाख से ज्यादा वाई-फाई इस महीने के अंत तक लगा दिए जाएंगे।
इन पब्लिक वाई-फाई हॉट-स्पॉट के शुरू हो जाने से मोबाइल नेटवर्क पर से इंटरनेट का लोड कम हो जाएगा और यूजर्स को अच्छी स्पीड के साथ डाटा का लाभ मिलेगा। पिछले दो साल में मोबाइल नेटवर्क के जरिए डाटा के इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। इसके अलावा टेलिकॉम ऑपरेटर्स एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) बेस्ड ब्रॉडबैंड सेवा के विस्तार पर भी जोड़ दे रही हैं। इससे यूजर्स को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 44 मिलियन यानी कि करीब 4.4 करोड़ वाई-फाई हॉट-स्पॉट को 100 से भी ज्यादा देशों में इंस्टॉल किया है। कई विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर इंटरनेशनल फ्लाइट और रेलवे में भी बीएसएनएल का हॉट-स्पॉट एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को बीएसएनएल का ऐप डाउनलोड करना होता है।
इन पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 15 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का टॉप-अप डालना होता है। पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल यूजर्स शुरू के 15-30 मिनट के बीच फ्री में कर सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को टॉप-अप लेना होता है। इसके अलावा एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो जैसी प्राइवेट कंपनियां भी 10 लाख से ज्यादा वाई-फाई हॉट-स्पॉट स्थापित कर रही हैं। ट्राई यानी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने पब्लिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर के लिए मंजूरी दे दी है। इन पब्लिक डाटा एग्रीगेटर को टेलिफोन बूथ की तरह ही डाटा ऑफिस के नाम से स्थापित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।