Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio के इन 3 प्लान से प्लेन में बैठकर कर पाएंगे कॉलिंग और इंटरनेट इस्तेमाल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 10:45 AM (IST)

    जियो की तरफ से इन प्लान को इन फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक के नाम से पेश किया गया है। जियो के ये रिचार्ज प्लान 499 रुपये 699 रुपये और 999 रुपये में आते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

    Hero Image
    Photo Credit - Reliance Jio Recharge Plan

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। फ्लाइट के सफर के दौरान इंटरनेट इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। साथ ही नेटवर्क न होने की वजह से कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। लेकिन जियो की तरफ से तीन ऐसे प्लान पेश किया जा रहे हैं, जिसकी मदद से फ्लाइट के सफर के दौरान कॉलिंग कर पाएंगे। साथ ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो की तरफ से इन प्लान को इन फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक के नाम से पेश किया गया है। जियो के ये रिचार्ज प्लान 499 रुपये, 699 रुपये और 999 रुपये में आते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    499 रुपये वाला इन फ्लाइट प्लान

    जियो के इस प्लान में 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 100 मिनट की आउटगोइंग कॉलिंग मिलती है। साथ ही 250 एमबी मोबाइल इंटरनेट दिया जा रहा है। साथ ही 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस पैक में यूजर्स को मुफ्त इनकमिंग एसएमएस मिलते हैं। लेकिन इनकमिंग कॉल की सुविधा नहीं ऑफर की जाती है। इसके अलावा फ्लाइट में मिलने इंटरनेट की स्पीड अलग-अलग फ्लाइट में अलग-अलग होती है।

    699 रुपये वाला इन-फ्लाइट प्लान

    जियो के इस प्लान में 100 मिनट की आउटगोइंग वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। साथ ही 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में जियो की की तरफ से 500MB डेटा ऑफर किया जाता है। बाकी प्लान की तरह इस प्लान में भी इनकमिंग कॉल की सुविधा नहीं मिलती है। लेकिन मुफ्त इनकमिंग एसएमएस का सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त फ्लाइट में मिलने इंटरनेट की स्पीड अलग-अलग फ्लाइट में अलग-अलग हो सकती है।

    999 रुपये वाला इन-फ्लाइट प्लान

    जियो का सबसे महंगा इन-फ्लाइट प्लान 999 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान में 100 मिनट की आउटगोइंग कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा 1GB इंटरनेट डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान भी 1 दिन की वैधता के साथ आता है। यह प्लान 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है।

    Jio In-Flight plans को कैसे एक्टिवेट करें

    • इन-फ्लाइट प्लान को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को उड़ान के 20,000 फीट और उससे अधिक तक पहुंचने तक इंतजार करना होगा, इसके बाद इन स्टेप्स का पालन करें।
    • एयरप्लेन मोड ऑफ करके फोन को स्विच ऑन करें।
    • फोन अपने आप एयरोमोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा। यदि आपका डिवाइस नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है, तो फोन सेटिंग में 'कैरियर' ऑप्शन पर जाएं और मैन्युअल रूप से एयरोमोबाइल चुनें। साथ ही, सुनिश्चित करें कि डेटा सेवाओं का उपयोग करने के लिए डेटा रोमिंग चालू है।
    • नेक्टिविटी के बाद, एक वेलकम टेक्स्ट और प्राइसिंग इनफार्मेशन मिलेगी।
    • इन-फ्लाइट योजनाओं का उपयोग कॉल, टेक्स्ट, ईमेल और इंटरनेट सर्फ करने के लिए किया जा सकता है।

    इन-फ़्लाइट कॉल करने के लिए, '+' डायल करें, उसके बाद देश कोड, फिर फ़ोन नंबर दर्ज करें। उदाहरण के लिए, यदि आपको सिंगापुर से भारत के लिए कॉल करना है, तो +917018899999 डायल करें।

    comedy show banner
    comedy show banner