Move to Jagran APP

Reliance AGM 2019: JioGigaFiber, JioPhone 3, GigaTV समेत हो सकती हैं कई बड़ी घोषणाएं

Reliance Industries का 42वां AGM कल यानी 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस सालाना मीटिंग में JioGigaFiber JioPhone 3 GigaTV समेत कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है

By Harshit HarshEdited By: Published: Sun, 11 Aug 2019 02:30 PM (IST)Updated: Mon, 12 Aug 2019 07:25 AM (IST)
Reliance AGM 2019: JioGigaFiber, JioPhone 3, GigaTV समेत हो सकती हैं कई बड़ी घोषणाएं
Reliance AGM 2019: JioGigaFiber, JioPhone 3, GigaTV समेत हो सकती हैं कई बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance इंडस्ट्रीज की सालाना AGM मीटिंग कल यानी 12 अगस्त को आयोजित की जाएगी। कंपनी के 42वें एनुअल मीटिंग में JioGigaFiber, JioPhone 3, GigaTV समेत कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है। पिछले साल कंपनी ने JioGigaFiber हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा और GigaTV की घोषणा की थी। इन सर्विस को कल व्यवसायिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस साल कंपनी अपने 4G फीचर फोन JioPhone का अगला वर्जन JioPhone 3 पेश कर सकती है। पिछले साल JioPhone 2 को QWERTY की-पैड और सोशल मीडिया सपोर्ट के साथ पेश किया था। इस साल टच-स्क्रीन वाला JioPhone 3 पेश किया जा सकता है।

loksabha election banner

JioGigaFiber और JioGigaTV

12 अगस्त को आयोजित होने वाली 42वें Reliance इंडस्ट्रीज की सालाना AGM मीटिंग में Jio GigaFiber Plans की घोषणा की जा सकती है। इस हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा को फिलहाल कुछ शहरों में ट्रायल के तौर पर रन किया जा रहा है। व्यावसायिक तौर पर लॉन्च होने के बाद इसके तीन प्लान्स उतारे जा सकते हैं। हाल ही में आई BankAm-Merrill Lynch की रिपोर्ट के मुताबिक, JioGigaFiber के तीन सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए जा सकते हैं।

लॉन्च हो सकते हैं तीन प्लान

इसके शुरुआती प्लान केवल इंटरनेट एक्सेस का प्लान हो सकता है, जिसमें 100 mbps की स्पीड से डाटा का लाभ मिलेगा। वहीं, दूसरे प्लान में IPTV (GigaTV) का भी एक्सेस यूजर्स को मिल सकेगा। इसके अलावा तीसरे प्लान में यूजर्स को इंटरनेट एक्सेस, IPTV (GigaTV) और Smart Home Service का भी एक्सेस मिलेगा। इन प्लान की कीमत Rs 500 से शुरू होकर Rs 1,000 से ऊपर तक जा सकती है।

JioPhone 3

JioPhone 3 की बात करें तो इस साल लॉन्च होने वाले इस फीचर स्मार्टफोन को JioPhone 2 के मुकाबले अपग्रेड किया जा सकता है। इस बजट फोन को टच स्क्रीन सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही, इसमें आपको ड्यूल सिम कार्ड एक्सेस भी मिल सकता है। JioPhone 3 के बारे में फिलहाल कोई जानकारी तो लीक नहीं हुई है, इसे Rs 2,500 से Rs 3,500 तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

सोशल ऐप्स सपोर्ट

पिछले साल लॉन्च हुए JioPhone 2 में 2.4 इंच का डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमर, VGA सेल्फी कैमरा और 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फीचर फोन Kai OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। JioPhone 3 को भी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें भी JioPhone 2 की तरह ही WhatsApp और YouTube जैसे लोकप्रिय ऐप्स का सपोर्ट मिल सकता है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.