Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi भारत ला रहा Redmi Watch 3 Active स्मार्टवॉच, कम कीमत में मिलेंगे कॉलिंग जैसे दमदार फीचर्स

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 05:48 PM (IST)

    Redmi Watch 3 Active स्मार्टवॉच भारत में एक अगस्त को लॉन्च होगा। रेडमी इस दिन भारत में अफोर्डेबल स्मार्टवॉच Redmi 12 को भी लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टवॉच के लॉन्च को कंफर्म करते हुए एक ट्वीट किया है। अपकमिंग Redmi Watch 3 Active में 12 दिन बैटरी लाइफ और Bluetooth 5.3 के साथ फोन कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा।

    Hero Image
    Redmi Watch 3 Active India Launch date revealed coming with Redmi 12, check details.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi भारत में 1 अगस्त को Redmi 12 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस दिन वह अपनी रेडमी सीरीज की स्मार्टवॉच Redmi Watch 3 Active को भी पेश करने जा रहा है। रेडमी की यह अपकमिंग स्मार्टवॉच कई दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने जा रही है। यहां हम आपको इस वॉच के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Watch 3 Active भारत में होगा लॉन्च

    Redmi India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कंफर्म किया है कि वह Redmi Watch 3 Active को Redmi 12 के साथ 1 अगस्त को लॉन्च करेगी। रेडमी ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

    Redmi Watch 3 Active की खूबियां

    Xiaomi का कहना है कि अपकमिंग Redmi Watch 3 Active काफी कड़े टेस्टिंग प्रोसेस के तहत तीन दिन तक पानी में डूबाकर रखा गया था। रेडमी की अपकमिंग स्मार्टवॉच को कंपनी पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में वॉच के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुके हैं। संभव है कि रेडमी भारत में इस वॉच के ग्लोबल वेरिएंट को ही लॉन्च करेगी।

    • 1.83-इंच LCD स्क्रीन, 450 निट्स ब्राइटनेस और 2.5D कर्व्ड ग्लास
    • 12 दिन बैटरी लाइफ
    • Bluetooth 5.3 सपोर्ट
    • फोन कॉलिंग फीचर
    • मैटेलिक फिनिश डिजाइन
    • 200+ वॉच फेस
    • 100+ फिटनेस मोड्स
    • ब्लड ऑक्सीजन डिटेक्टर SPO3
    • हार्ट रेट मॉनीटर
    • स्लीप मॉनीटर

    Xiaomi की अपकमिंग Redmi Watch 3 Active को लेकर बताया जा रहा है कि इसे अफोर्डेबल कीमत में पेश किया जा सकता है। रेडमी ब्रांड की यह वॉच ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश की जा सकती है।

    comedy show banner