Move to Jagran APP

भारत में एंट्री के लिए तैयार है Redmi Pad Pro, जानिए क्यों खास है ये डिवाइस

Xiaomi ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए चीन में अपने नए टैब यानी Redmi Pad Pro को लॉन्च किया है। अब इस डिवाइस को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस में हाई-रिजॉल्यूशन वाले बड़े डिस्प्ले बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट मिलता है। आइये इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Sat, 13 Apr 2024 01:00 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2024 01:00 PM (IST)
भारत में एंट्री के लिए तैयार है Redmi Pad Pro, जानिए क्यों खास है ये डिवाइस

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi अपने कस्टमर्स के लिए एक नया डिवाइस लाने की तैयारी में है। आपको बता दें कि हाल ही में इस ब्रांड ने चीन में एक लॉन्च इवेंट के दौरान Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन के साथ Redmi Pad Pro को भी लॉन्च किया है।

loksabha election banner

यह कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है , जो हाई-रिजॉल्यूशन वाले बड़े डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट जैसे कई खास फीचर्स दिए गए है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

भारत में लॉन्च होगा Redmi Pad Pro 5G

  • हाल ही में रेडमी ने इस डिवाइस को चीन में लॉन्च किया है। ये एक 5G डिवाइस है, जिसमें पॉवरफुल चिपसेट मिलता है। आपको बता दें कि Xiaomi ने Redmi Pad Pro में सेलुलर कनेक्टिविटी नहीं दी गई है।
  • अब मीडिया रिपोर्ट में पता चला हैकि ब्रांड जल्द ही Redmi Pad Pro के 5G मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। Redmi Pad Pro 5G का कोडनेम 'ruan' है और यह नॉन-5G वेरिएंट के समान ही है।
  • Redmi Pad Pro 5G तीन मॉडलों -24074RPD2G, 24074RPD2I, और 24074RPD2C में लॉन्च होगा। इन मॉडलों के Xiaomi MIX FOLD 4 और Redmi K70 Ultra जैसे डिवाइस के साथ सबसे पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।
  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 5G टैबलेट POCO ब्रांडिंग के तहत भारत सहित वैश्विक बाजार में भी आएगा। Redmi Pad Pro को ग्लोबल बाजार में POCO Pad कहा जाएगा।
  • Redmi Pad Pro 5G में ई-सिम सपोर्ट भी होगा, जिसका मतलब है कि यूजर्स को कॉल करने या डेटा का उपयोग करने के लिए डिवाइस के अंदर फिजिकल सिम कार्ड डालने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें -GTA 5 Hidden Location: ये हैं जीटीए 5 की हिडेन लोकेशन, गेमर्स का मजा हो जाएगा दोगुना

मिलेंगे खास फीचर्स

  • इस डिवाइस में 2.5K रेजोल्यूशन के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिलता है।
  • इसके अलावा यह डॉल्बी विजन कंटेंच का सपोर्ट करता है और एक स्टाइलस पेन के साथ काम करता है।
  • कैमरा की बात करें तो टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
  • टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और डुअल माइक्रोफोन के साथ क्वाड स्पीकर भी हैं।
  • प्रोसेसर की बात करेम तो यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें -इन 4 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में एंट्री लेगा Google Pixel 8a, यहां जानें जरूरी डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.