Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 9 की सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, यहां जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

    Redmi Note 9 को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा समेत कई खास फीचर्स मिलेंगे

    By Renu YadavEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2020 07:49 AM (IST)
    Redmi Note 9 की सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, यहां जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Note 9 आज फिर से भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यूजर्स इस स्मार्टफोन को Amazon और Mi.com से खरीद सकते हैं। इसमें शानदार कैमरा क्वालिटी और पावरफुल परफॉरर्मेंस क्षमता के साथ ही दमदार बैटरी और कई अन्य खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का यह बजट रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट और तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 9 की कीमत

    Redmi Note 9 के बेस मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है और इसमें 4GB + 64GB स्टोरेज दी गई है। वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन एक्वा ग्रीन, आर्कटिक व्हाइट, पेब्बल ग्रीन और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। यूजर्स इसे Amazon और Mi.com से आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली सेल में खरीद सकेंगे। 

    Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स

    Redmi Note 9 एंड्राइड 10 के साथ MIUI 11 पर आधारित है और इसे MediaTek Helio G85 octa-core प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1,080x2,340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता हैं फोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके एक्सपेंड कर सकते हैं। 

    Redmi Note 9 का कैमरा और बैटरी

    Redmi Note 9 का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें पंच होल कटआउट डिजाइन के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 9W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।