Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 9 भारत में 20 जुलाई को हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jul 2020 05:10 PM (IST)

    Redmi Note 9 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5020mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है और अब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है

    Redmi Note 9 भारत में 20 जुलाई को हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने इसी साल अप्रैल में ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। पिछले काफी दिनों से चर्चा है कि कंपनी अब जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि यह स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकि​न एक टीजर जारी किया है जिसमें Redmi Note 9 को संकेत जरूर दिया गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi India के ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है और इस पोस्ट में जानकारी दी गई है​ भारत में Redmi परिवार में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन शामिल होने वाला है। अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ा एक इवेंट पेज भी जारी किया गया है जहां एक एथलीट के हाथों में चैंपियनशिप बेल्ट नजर आ रही है और साथ ही कमिंग सून लिखा हुआ है। इससे स्पष्ट होता है कि Redmi के नए स्मार्टफोन के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कंपनी ने फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन लीक्स के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन Redmi Note 9 हो सकता है जिसे लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। 

    वहीं MySmartPrice की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Redmi Note 9 भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 10,000 से 15,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के अधिकतर फीचर्स चीन में लॉन्च किए गए मॉडल के समान हो सकते है। बता दें कि पिछले दिनों यह स्मार्टफोन Wi-Fi Alliance पर भी लिस्ट किया जा चुका है।  

    Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स

    Redmi Note 9 को ग्लोबल मार्केट में अप्रैल में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत $199 यानि करीब 14,900 रुपये है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 13MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,020mAh की बैटरी मौजूद है। 

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।