Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16GB RAM वाला Redmi का सस्ता 5G फोन, अल्ट्रा पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा भी शानदार

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:04 AM (IST)

    Redmi आज भारत में Redmi Note 14 SE 5G लॉन्च करने जा रहा है। यह Redmi Note 14 5G सीरीज का नया मॉडल है। इस फोन में मीडियाटेक 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर और 16GB तक रैम मिलेगी। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 50MP का कैमरा भी होगा। इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है।

    Hero Image
    16GB RAM वाला Redmi का सस्ता 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi आज देश में ऑफिशियल तौर पर अपना नया डिवाइस Redmi Note 14 SE 5G लॉन्च करने वाला है। यह मॉडल मौजूदा Redmi Note 14 5G सीरीज का हिस्सा होने वाला है, जिसे कंपनी ने पहली बार दिसंबर 2024 में लॉन्च किया था। अभी इस सीरीज में Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G शामिल है लेकिन आज कंपनी इस सीरीज में Note 14 SE 5G को भी पेश करने जा रही है जिसमें मीडियाटेक 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर देखने को मिलेगा। साथ ही इस डिवाइस में आपको 16GB तक रैम भी मिलेगी जिसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी होगा। चलिए जानें फोन में क्या-क्या खास होने वाला है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 14 SE 5G की संभावित में कीमत

    कंपनी ने कुछ दिन पहले X पर एक पोस्ट के जरिए फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म की थी, जिसमें बताया गया था कि नया डिवाइस कॉम्पिटिटिव प्राइस पर आ रहा है। इसे देख कर कहा जा रहा है कि कंपनी इस डिवाइस को 20 हजार रुपये से कम में पेश कर सकती है। बता दें कि Redmi Note 14 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 17,999 रुपये में पेश किया था, जबकि नोट 14 प्रो 5G और नोट 14 प्रो+ 5G की कीमत 23,999 रुपये और 29,999 रुपये थी।

    Redmi Note 14 SE 5G के स्पेसिफिकेशन

    रेडमी के इस नए डिवाइस में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। साथ ही डिवाइस में 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। इतना ही नहीं डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन की सेफ्टी के लिए यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है।

    डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7025 अल्ट्रा चिपसेट देखने को मिल सकता है, जिसे 16GB तक रैम के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि इसमें वर्चुअल रैम भी शामिल होगी। फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। यह कैमरा लो लाइट में भी शानदार तस्वीरें लेगा।

    फोन में बेहतर साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेगा। साथ ही डिवाइस डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट भी करेगा। फोन में 5,110mAh की बैटरी के साथ टर्बो चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है।  

    यह भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: नया फोन लेने से पहले रुकिए! अगस्त में आ रहे हैं ये धांसू 5G स्मार्टफोन्स