Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 14 India Launch Timeline: रेडमी नोट 14 सीरीज की भारत में जल्द होगी एंट्री, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 03:42 PM (IST)

    Xiaomi के पॉपुलर नंबर सीरीज Redmi Note 14 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी होम मार्केट चीन में इस स्मार्टफोन सीरीज को पहले ही लॉन्च कर चुका है। अब यह स्मार्टफोन सीरीज भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तीन मॉडल - Redmi Note 14 Note 14 Pro और Note 14 Pro Plus पेश किए जाएंगे।

    Hero Image
    भारत में दिसंबर अंत तक लॉन्च हो सकता है Redmi Note 14 सीरीज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiomi ने होम मार्केट चीन में Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro Plus लॉन्च किए हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Redmi Note 14 सीरीज को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में पेश कर सकती है। यहां हम आपको अपकमिंग Redmi Note 14 के इंडिया लॉन्च की टाइम लाइन को लेकर जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में कब लॉन्च होगा Redmi Note 14?

    Redmi Note 14 सीरीज के लॉन्त को लेकर बताया जा रहा है कि इस पोन को दिसंबर महीन के अंत या फिर जनवरी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाओमी के इन स्मार्टफोन की भारत में सेल 10 जनवरी से 15 जनवरी के बीच में शुरू होगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रेडमी के स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन भारत में चाइनीज वेरिएंट से कुछ अलग होंगे।

    Redmi Note 14 Series की खूबियां

    Redmi Note 14 स्मार्टफोन में 6.67-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं, Note 14 Pro और Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.67-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेज्योलूशन 1.5K है।

    Redmi Note 14 स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ यह स्मार्टफोन 12GB तक की LPDDR4X RAM सपोर्ट करता है। बात करें Note 14 Pro की तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन Note 14 Pro Plus को क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है।

    बात करें बैटरी की तो Redmi Note 14 स्मार्टफोन में 5,110mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। वहीं प्रो मॉडस में 5,500mAh की बैटरी, Redmi Note 14 Pro Plus में 6,200mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Redmi Note 14 में 50 MP+ 8 MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi Note 14 Pro स्मार्टफोन में 50MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके साथ ही Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन में टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: फाइनली! iPhone यूजर्स को मिले Apple Intelligence फीचर, Mac और iPad को भी मिली AI सुविधा

    comedy show banner