Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले सामने आई 200MP कैमरा और 120W वाले Redmi Note 13 Pro+ की कीमत, यहां जानिए खासियत

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 08:00 AM (IST)

    Redmi ने अपने कस्टमर्स के लिए अपने लेटेस्ट फोन को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। जंल्द ही कंपनी इस फोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है।लॉन्च से पहले ही Redmi Note 13 Pro Plus के बहुत से फीचर्स सामने आ गए है और अब इसकी कीमतें भी सामने आ गई है।

    Hero Image
    Redmi Note 13 Pro+ की कीमत आई सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi ने अपने कस्टमर्स के लिए रेडमी 13 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी इस फोन को जल्द ही भारत और ग्लोबल लेबल पर लॉन्च करने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ महीने पहले ही कंपनी ने इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। बता दें कि नई रेडमी नोट 13 सीरीज को 4 जनवरी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। नई रिपोर्ट में पता चला है कि Redmi Note 13 Pro+ का रिटेल बॉक्स अभी सामने आया है, जिसमें इसका कीमतों की जानकारी सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Redmi Note 13 सीरीज

    • इस सीरीज में आपको तीन डिवाइस -रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो+ मॉडल मिलते हैं।
    • कीमतों की बात करें को इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की रिटेल कीमत 37,999 रुपये हो सकती है।
    • लॉन्च से पहले Redmi Note 13 मॉडल को TDRA, NBTC और कई अन्य वेबसाइट पर देखा गया है।
    • रेडमी नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो+ की कीमत कुछ रिटेलर वेबसाइटों पर भी देखा गया है, जिसमें 12GB रैम की कीमत 450 यूरो और 500 यूरो का प्राइस टैग दिया गया है।

    यह भी पढ़ें - 8GB तक रैम और 6000mAh बैटरी वाले सैमसंग फोन पर धमाकेदार डील, 10 हजार तक की ऐसे करें बचत

    Redmi Note 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

    • फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक 7200 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
    • कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको OIS के साथ 200 MP अल्ट्रा-हाई-रेज कैमरा दिया गया है।
    • इसके अलावा इस फोन में 120W हाइपरचार्ज के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें - 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung के इस बजट फोन को मिला Android 14 अपडेट, यहां जानें डिटेल