Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 13 Pro+ 5G होगा MediTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन

    Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी 4 जनवरी को Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Redmi Note 13 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन टीज करते हुए कंपनी ने बताया कि यह MediTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जाएगा।

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Mon, 18 Dec 2023 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Redmi Note 13 सीरीज 4 जनवरी को लॉन्च होगी।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi इन दिनों भारत में अपनी पॉपुलर नंबर सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अगले महीने Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी चीन में इस सीरीज के स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन 4 जनवरी को लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी ने अपकमिंग Redmi Note 13 Pro+ 5G के कुछ स्पेक्स टीज किए हैं।

    Redmi Note 13 Pro+ 5G: क्या होगा खास

    • कंपनी ने कंफर्म किया है कि Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन MediTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
    • इसके साथ ही रेडमी का यह स्मार्टफोन 1.5K रेज्योलूशन वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ एंट्री करेगा।
    • रेडमी के अपकमिंग फोन के रियर पैन की बात करें तो इसमें फ्यूजन डिजाइन और वेगन लेदर फिनिश के साथ आएगा।
    • अपकमिंग Redmi Note 13 Pro+ 5G में हीट मैनेजमेंट के लिए 4000mm² VC चैंबर दिया जाएगा।
    • रेडमी के इस फोन में 5000mAh बैटरी दी जाएगी, जो 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Redmi 13C VS Lava Yuva 3 Pro: 5000mAh बैटरी और 50MP वाला कौन-सा फोन है ज्यादा बेहतर, चेक करें अंतर

    Redmi Note 13 Pro+ 5G कैमरा

    • रेडमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
    • प्राइमरी कैमरा Samsung ISOCELL HP3 सेंसर है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है।
    • प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा दिया जाएगा।
    • अपकमिंग Redmi Note 13 Pro+ में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च डेट

    रेडमी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स की माने तो Redmi Note 13 Pro सीरीज के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और Redmi Note 13 सीरीज के फोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

    यह भी पढ़ें - 7GB तक रैम वाला फोन मिल रहा बेहद सस्ता, 5500 रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत