Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 10 की सेल आज दोपहर 12 बजे होगी शुरू, इस वेबसाइट सेे मिलेगा सस्ते में खरीदने का मौका

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 11:34 AM (IST)

    Redmi Note 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के अलावा यूजर्स को दमदार बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस क्षमता मिलेगी। इसे तीन कलर वेरिएंट और दो स्टोरेज मॉडल मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह फोटो Mi India की वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Note 10 को पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आज यानि 23 मार्च को आयोजित होने वाली सेल में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon.com और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स फोन को ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीद पाएंगे। इसमें क्वाड रियर कैमरा, दमदार बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस क्षमता सहित कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 10: कीमत और ऑफर 

    Redmi Note 10 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में आता है। जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।  ऑफर की बात करें तो Amazon.com से फोन को खरीदने पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन यह सुविधा केवल ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर ही उपलब्ध होगी। इसके अलावा फोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।  

    Redmi Note 10: स्पे​स​फिकेशन्स और फीचर्स

    Redmi Note 10 एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर आधारित है। फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 678 SoC पर काम करता है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा  8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए Redmi Note 10 में 13MP सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। Redmi Note 10 स्मार्टफोन में दी गई स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।