Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Buds 6: पानी-धूल से सेफ्टी, दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस, रेडमी ने लॉन्च किए तगड़े ईयरबड्स

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 04:54 PM (IST)

    शाओमी ने भारत में दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ Redmi Buds 6 ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें सिंगल चार्ज में 30 से 32 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। डस्ट और स्प्लैश प्रूफ बनाने के लिए इन्हें IP54 की रेटिंग मिली हुई है। 13 दिसंबर से बड्स के लिए सेल लाइव होने वाली है। इन्हें अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

    Hero Image
    भारत में लॉन्च हो गए रेडमी के नए ईयरबड्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने रेडमी नोट 14 सीरीज के साथ भारत में रेडमी बड्स 6 लॉन्च किए हैं। बजट में लाए गए ईयरबड्स तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। इस इवेंट में कंपनी अपने आउटडोर साउंड स्पीकर से भी पर्दा उठाया है। हम यहां आपको रेडमी बड्स 6 के फीचर और कीमत के बारे में बताने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडमी बड्स 6 फीचर्स

    लेटेस्ट बड्स में डुअल ड्राइवर सिस्टम दिए गए हैं। इनमें पावरफुल बास के लिए 12.4mm के टाइटेनियम और 5.5mm के माइक्रो सेरिमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें 49 डीबी तक नॉइज कैंसलेशन की सुविधा दी गई है। इमर्सिव लिस्टनिंग एक्सपीरियंस देने के लिए इनमें रेगुलर, इनहान्स वॉइस और एंबियंट साउंड जैसे तीन ट्रांसपेरेंसी मोड दिए गए हैं।

    सीमलैस कनेक्टिविटी सपोर्ट

    Redmi Buds 6 मल्टी- डिवाइस कनेक्शन को सपोर्ट करते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलता है। शाओमी के डिवाइस के साथ ये सीमलैस पेयरिंग को सपोर्ट करते हैं। बड्स कैमरा को कंट्रोल करने के लिए रिमोट शटर फंक्शन को भी सपोर्ट करते हैं।

    32 घंटे की बैटरी लाइफ

    ANC के साथ लेटेस्ट ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 10 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। वहीं, केस एक चार्ज में 32 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। सिर्फ 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 4 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिल सकता है। पानी-धूल से सेफ रखने के लिए इन्हें IP54 की रेटिंग मिली हुई है, जो इन्हें वर्कआउट करने वाले यूजर्स के लिए अच्छा बनाती है।

    प्राइस और अवेलेबिलिटी

    इन्हें टाइटन व्हाइट, Ivy Green और Spectre ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। रेडमी बड्स 6 की कीमत ऑफर्स के बाद 2799 रुपये है। बिना ऑफर इनकी कीमत 2,999 रुपये है। शाओमी इन पर 'लॉस्ट वरी फ्री' सर्विस भी ऑफर कर रहा है। इन्हें दो साल तक आधे दाम में रिप्लेस किया जा सकता है।

    13 दिसंबर से लाइव होगी सेल

    लेटेस्ट रेडमी बड्स 6 13 दिसंबर से बिक्री के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट होने वाले हैं। इन्हें शाओमी के रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। साथ ही लेटेस्ट सीरीज के लिए भी 13 दिसंबर से पहली सेल लाइव होने जा रही है। सीरीज में कंपनी तीन मॉडल लेकर आई है। 

    रेडमी नोट 14 सीरीज की कीमत

    यह भी पढ़ें- Redmi Note 14 सीरीज भारत में लॉन्च, 6200mAh की दमदार बैटरी, कितनी है कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner