Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi के सुपर बड्स भारत में लॉन्चिंग को तैयार, Redmi Buds 5 इस दिन हो रहे हैं लॉन्च

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 04:00 PM (IST)

    शाओमी अपने रेडमी प्रोडक्ट्स को लेकर लाइनअप बढ़ाने का काम कर रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए Redmi Buds 5 series लाने जा रही है। इस सीरीज में ग्राहकों के लिए Redmi Buds 5 और Redmi Buds 5 Pro को लाया जा रहा है। कंपनी ने अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर नया अपडेट शेयर किया है।

    Hero Image
    Xiaomi के सुपर बड्स भारत में लॉन्चिंग को तैयार, लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी अपने रेडमी प्रोडक्ट्स को लेकर लाइनअप बढ़ाने का काम कर रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए Redmi Buds 5 series लाने जा रही है। इस सीरीज में ग्राहकों के लिए Redmi Buds 5 और Redmi Buds 5 Pro को लाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर नया अपडेट शेयर किया है। कंपनी ने अपने नए पोस्ट के साथ बड्स की लॉन्चिंग कन्फर्म की है।

    Redmi Buds 5 कब हो रहे हैं लॉन्च

    Redmi Buds 5 को लेकर सामने आए आधिकारिक पोस्ट के मुताबिक इन बड्स को 12 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने अपकमिंग ईयरबड्स को सुपरबड्स का टैग दिया है।

    बता दें, भारत में फिलहाल रेडमी की ओर से यूजर्स के लिए Redmi Buds 4 Active और Redmi Buds Lite पेश किए जाते हैं।

    Redmi 5 Buds को कंपनी Buds 4 Active की तरह ही डिजाइन के साथ लाने जा रही है। दरअसल, Redmi 5 Buds को कंपनी ग्लोबली पेश कर चुकी है।

    ये भी पढ़ेंः Lava Yuva 3: 8GB तक रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ आता है लावा का नया फोन, 7 हजार रुपये से कम शुरुआती कीमत

    इन खूबियों के साथ आ रहे Redmi 5 Buds (संभावित फीचर्स)

    Redmi Buds 5 को कंपनी 46 dB तक एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन फीचर के साथ पेश करती है। इन बड्स के साथ तीन एएनसी मोड्स मिलते हैं।

    बड्स में AI adaptive mode के अलावा, तीन ट्रांसपैरेंसी मोड्स मिलते हैं। Redmi Buds 5 के साथ यूजर का इस्तेमाल 10 घंटे तक कन्टीन्यू किया जा सकता है।

    चार्जिंग केस के साथ बड्स 40 घंटे के एक्स्ट्रा टाइम तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। Redmi Buds 5 Bluetooth 5.3 Low Energy, गूगल फास्ट पेयर और शानदार कंट्रोल टच के साथ आते हैं।

    डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इन बड्स को IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner