Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5160mAh बैटरी वाला 5G फोन वो भी 10 हजार से कम में, ज्यादा RAM के साथ कई कमाल फीचर्स

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 04:29 PM (IST)

    रेडमी ने अपने बजट 5G फोन Redmi A4 5G का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें अब 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन Amazon India और Xiaomi India पर उपलब्ध है। इसमें 6.88-इंच का HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर, Android 14-आधारित HyperOS, 50MP कैमरा और 5160mAh की बैटरी जैसे फीचर्स हैं।

    Hero Image

    5160mAh बैटरी वाला 5G फोन वो भी 10 हजार से कम में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी ने पिछले साल नवंबर में अपना एक शानदार बजट 5G फोन पेश किया था जिसे Redmi A4 5G के नाम से पेश किया गया था। बजट फोन को पहले कम RAM के साथ पेश किया गया था लेकिन अब कंपनी ने कुछ महीनों बाद डिवाइस का एक नया वेरिएंट पेश किया है। जी हां, यह नया वेरिएंट ज्यादा रैम ऑफर कर रहा है। डिवाइस को आप Amazon India और Xiaomi India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। बता दें कि इस फोन में 6.88-इंच का HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। जबकि डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर है। चलिए पहले फोन के नए वेरिएंट की कीमत जान लेते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A4 5G के नए वेरिएंट की कीमत

    कीमत की बात करें तो Redmi A4 5G के नए वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जिसमें आपको 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन को आप Amazon India या Mi India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कंपनी कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करने पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं, अगर आप फोन का सस्ता वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो Redmi A4 5G के 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 7,999 रुपये और 8,799 रुपये है।

    Redmi A4 5G के खास फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में Android 14-बेस्ड HyperOS देखने को मिलता है और यह दो साल के OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट भी ऑफर कर रहा है। इस दमदार बजट 5G डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। साथ ही फोन में 6.88-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन में आपको 4nm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट देखने को मिलता है, जिसे अब 6GB तक LPDDR4X RAM के साथ पेश किया गया है।

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑफर करता है। रेडमी के इस शानदार फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है।

    यह भी पढ़ें: लैपटॉप को कहिए बाय-बाय! आ रहा है Redmi Pad 2, सस्ते में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स