Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A1 की पहली सेल आज, यहां जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 10:23 AM (IST)

    Redmi A1 स्मार्टफोन को आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन को आप 9 सितंबर शाम 4 बजे से अमेजन और अन्य रिटेल स्टोर पर खरीद सकेंगे।

    Hero Image
    आज है Redmi A1 की सेल, यहां जानें डिटेल्स

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi A1 आज से भारत में सेल के लिए जाएगा। बता दें कि Xiaomi ने इस हफ्ते की शुरुआत में Redmi A1 को भारत में लॉन्च किया था। Redmi A1 कंपनी का सबसे किफायती प्रोडक्ट है, जो Android Go वर्जन के साथ आने वाला कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A1 में आपको MediaTek Helio A22 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 2GB RAM दिया जाता है।इस स्मार्टफोन में एक बड़ा डिस्प्ले पैनल और एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप है। आइये भारत में Xiaomi Redmi A1 की कीमत, लॉन्च ऑफर्स, स्पेसिफिकेशंस पर नज़र डालते है।

    Redmi A1 की भारत में कीमत

    भारत में Redmi A1 के 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। यह आज यानी 9 सितंबर शाम 4:00 बजे से अमेजन और mi स्टोर के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को Mi Home और दूसरे रिटेल आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ेः WhatsApp: दोस्तों से चैट करते समय, जानिए कैसे छिपाए अपना ऑनलाइन स्टेटस

    Redmi A1 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

    Redmi A1 में आपको 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले पैनल मिलता है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 400nits पीक ब्राइटनेस, 120Hz टच सैंपलिंग रेट, वाटरड्रॉप नॉच और स्क्रैच रेजिस्टेंस है।इस एंट्री-लेवल Redmi स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर और एक IMG PowerVR GPU भी है, जो 2GB LPDDR4X रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

    कैमरा की बात करें तो Redmi A1 एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एक 8MP का प्राइमरी शूटर, एक AI कैमरा और एक LED फ्लैश शामिल है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट शूटर भी है।

    ये Redmi डिवाइस 5000mAh की बैटरी यूनिट और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Redmi A1 तीन कलर ऑप्शन- लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू और ब्लैक में आता है। Redmi A1 में 3.5mm ऑडियो जैक और सिंगल स्पीकर है। डिवाइस के कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम, 4G, वाईफाई 802.11a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS, AGPS, Glonass और Beidou शामिल हैं। यह एंड्रॉयड 12 गो एडिशन के साथ आता है।