Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 9 Prime की सेल आज दोपहर 12 बजे, फोन में मिलेगी 5020mAh बैटरी और कुल 5 कैमरे

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2020 08:41 AM (IST)

    फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले के साथ ही पांच कैमरे मिलेंगे। MediaTek Helio G80 चिपसेट पर पेश किया गया है।

    Redmi 9 Prime की सेल आज दोपहर 12 बजे, फोन में मिलेगी 5020mAh बैटरी और कुल 5 कैमरे

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Redmi 9 Prime स्मार्टफोन आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। ग्राहक  Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Mi.com से खरीद पाएंगे। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले के साथ ही पांच कैमरे मिलेंगे। MediaTek Helio G80 चिपसेट पर पेश किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और उपलब्धता

    Redmi 9 Prime के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपए में आएगा, जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए होगी। फोन चार कलर ऑप्शन स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक और सनराइज फ्लेयर

    स्पेसिफिकेशन्स 

    Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी+ IPS पैनल दिया गया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 पर काम करता है। Redmi 9 Prime में फोटोग्राफी के लिए कुल पांच कैमरे मौजूद हैंं। इसमें क्वाड रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ ​सेंसर मिलेगी, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। Redmi 9 Prime में 5020mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगा, जो 10W चार्जर को सपोर्ट करेगा। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक 3.5mm का ऑडियो जैक और एक USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। रेडमी 9 प्राइम में 5020MAH की बैटरी है जो 18वार्ट फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है और 10वार्ट के चार्जर के साथ आता है।

    comedy show banner
    comedy show banner