Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 8 launch Date: ड्यूल रियर कैमरा सेंसर और 5000mAh बैटरी से लैस Redmi 8 स्मार्टफोन 9 अक्टूबर को होगा लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Oct 2019 03:50 PM (IST)

    Redmi 8 launch Date चीन की एक टेलिकॉम लिस्टिंग से पता चला है कि Redmi 8 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Redmi 8 launch Date: ड्यूल रियर कैमरा सेंसर और 5000mAh बैटरी से लैस Redmi 8 स्मार्टफोन 9 अक्टूबर को होगा लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के भारतीय हेड मनु कुमार जैन ने Redmi 8 के लॉन्च की घोषणा की है। मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट में कहा है कि इस फोन को भारत में 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए एक टीजर इमेज भी जारी की गई है। इस इमेज में दो कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह फोन 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इतनी ही बैटरी Redmi 8A में भी दी गई है। इस ट्वीट में store more भी कहा गया है। माना जा सकता है कि यह एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 8 के संभावित फीचर्स: चीन की एक टेलिकॉम लिस्टिंग से पता चला है कि Redmi 8 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा 6.21 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले भी दिया गया होगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करत है। इस पर MIUI 10 की स्कीन दी गई है। इसके साथ ही Redmi 8 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ यूनिट सेंसर मौजूद है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया होगा।

    Redmi 8 के अन्य फीचर्स: Redmi 8 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया होगा। इसका डायमेंशन 156.33×75.40×9.40 और वजन 188 ग्राम होगा। इस फोन को रेड, ग्रीन और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इससे ज्यादा फीचर्स की जानकारी फोन के लॉन्च के बाद ही पता चल पाएंगी।

    चीन की एक टेलिकॉम लिस्टिंग से पहले इसे Google Play Console पर भी लिस्ट किया गया था। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, Redmi 8 स्मार्टफोन में एचडी+ डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित है। इसमें 3 जीबी रैम से दी गई होगी।