Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 14C 5G 6 जनवरी को होगा भारत में लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स यहां जानें सबकुछ

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:00 AM (IST)

    Redmi 14C की लॉन्चिंग भारत में 6 जनवरी को जाएगी। ये एक बजट 5G फोन होगा। इस स्मार्टफोन में Redmi 14C में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ये ये HyperOS पर चलेगा। फोन में 50MP का कैमरा भी मिलेगा। एक लीक से ये भी पता चला है कि फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये होगी। आइए जानते हैं इस अपकमिंग फोन की डिटेल।

    Hero Image
    Redmi 14C को भारत में 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi भारत में अपना एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन Redmi 14C लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये फोन 6 जनवरी, 2025 को लॉन्च होने वाला है। Redmi 13C को 2023 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी का लक्ष्य Redmi 14C 5G के साथ कई अपग्रेड्स लाने का है। कंपनी फोन को कुछ दिनों में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल लॉन्च से पहले अमेजन और कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस अपकमिंग फोन को लेकर कई जानकारियां मिल गईं हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 14C में क्या कुछ होगा खास?

    अमेजन पर फोन के लिए बनाई गई माइक्रो-वेबसाइट से पता चलता है कि रेडमी 14C, रेडमी 13C की तुलना में आकर्षक और नए डिज़ाइन के साथ आएगा। फोन में रियर पैनल पर एक सर्कुल आईलैंड है जिसमें एक डुअल कैमरा सेट-अप है। ये तीन कलर ऑप्शन्स- स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज़ ब्लैक में आएगा। पर्पल और ब्लैक वेरिएंट एक मोनोक्रोमैटिक पैटर्न देखने को मिलेगा। वहीं, ब्लू वेरिएंट में ऊपर की तरफ़ सिल्वर और नीचे की तरफ़ ब्लू कलर का हिंट दिया गया है जो एक ओम्ब्रे इफ़ेक्ट बनाता है। टिकाऊपन के लिए, फोन को IP52 रेटिंग दी गई है जो इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बनाता है।

    फोन के फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कंपनी के मुताबिक, Redmi 14C में इस सेगमेंट की सबसे बड़ी डिस्प्ले है। डिस्प्ले को TUV लो ब्लू लाइट, TUV फ्लिकर-फ्री और TUV सर्कैडियन सर्टिफिकेट भी मिले हैं, जो इसे ज्यादा आई-फ्रेंडली बनाते हैं।

    Redmi 14C में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है और ये HyperOS पर चलता है। कंपनी का दावा है कि फोन में सेगमेंट का सबसे एफिशिएंट 4nm प्रोसेसर मिलेगा जो मल्टीटास्किंग गेम को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी होगी। Redmi 14C के बॉक्स में 33W चार्जर मिलेगा।

    फोटोग्राफी के लिए Redmi 14C में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल-कैमरा सेटअप होगा। इसमें कुछ AI कैमरा फीचर भी मिलेंगे, लेकिन इसकी जानकारी लॉन्च के दौरान ही दी जाएगी।

    कितनी होगी कीमत?

    टिप्स्टर अभिषेक यादव ने खुलासा किया है कि डिवाइस के बेस वेरिएंट यानी 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है, की कीमत 13,999 रुपये है। हालांकि, स्पेशल लॉन्च ऑफर के बाद, कीमत 10,999 रुपये या 11,999 रुपये तक हो सकती है, जो इसे बजट सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाती है। हालांकि, असल कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आ पाएगी।

    यह भी पढ़ें: भारत में जांच के घेरे में Starlink, उग्रवादियों के पास मिले सैटेलाइट डिवाइस, कंपनी कर रही डिटेल देने से इनकार