Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 13C: 6 दिसंबर को धमाका करेगी Xiaomi, बाजार में उतारेगी सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन; कीमत आई सामने

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 07:00 PM (IST)

    Redmi 13C Launch Date रिपोर्ट की माने तो तो बहुत जल्द शाओमी Redmi 13C सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Redmi 13C 4G Redmi 12C का सक्सेजर वेरिएंट है जिसे भारत में 8999 रुपये में लॉन्च किया गया था। आइए डिटेल से जानते हैं स्मार्टफोन में कौन-कौन से नए फीचर देखने को मिल सकते हैं। Redmi 13C 5G में तीन कलर वेरिएंट होंगे स्टार्टरेल ब्लैक स्टार्टरेल सिल्वर और स्टार्टरेल ग्रीन।

    Hero Image
    रिपोर्ट की माने तो तो बहुत जल्द शाओमी Redmi 13C सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi अपने बजट फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी हर महीने अपने यूजर्स के लिए कई नए स्मार्टफोन को पेश करती रहती है। साल खत्म होने से ठीक पहले Xiaomi भारत में बजट स्मार्टफोन की एक नई सीरीज लॉन्च कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट की माने तो तो बहुत जल्द शाओमी Redmi 13C सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Redmi 13C 4G, Redmi 12C का सक्सेजर वेरिएंट है, जिसे भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। आइए डिटेल से जानते हैं स्मार्टफोन में कौन-कौन से नए फीचर देखने को मिल सकते हैं।

    Redmi 13C की लॉन्च डेट

    Redmi 13C 4G वैरिएंट 8,000 रुपये से 9,000 रुपये के ब्रैकेट में लॉन्च होगा। जब Redmi 13C 5G की बात आती है, तो यह फोन भारतीय बाजार के लिए Redmi का अब तक का सबसे सस्ता 5G मॉडल होने की उम्मीद है। Redmi 12 5G 11,999 रुपये से शुरू होता है। Redmi 13C 5G को 10,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें: आधार कार्ड होल्डर ध्यान दें, डिजिटल फ्रॉड के आप भी हो सकते हैं शिकार; भूलकर भी न करें ये काम

    Redmi 13C इस कलर में होगा लॉन्च

    Redmi 13C 4G भारत में केवल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जो स्टारडस्ट ब्लैक और स्टार शाइन ग्रीन हैं। Redmi 13C 5G में तीन कलर वेरिएंट होंगे, स्टार्टरेल ब्लैक, स्टार्टरेल सिल्वर और स्टार्टरेल ग्रीन। डिवाइस में रैम एक्सपेंशन फीचर, गोरिल्ला ग्लास सिक्योरिटी और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज वैरिएंट की सुविधा भी होगी।

    Redmi 13C के फीचर्स

    • डिस्प्ले: 6.74-इंच HD+ LCD 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ
    • प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलियो G85
    • कैमरा: पीछे 50MP प्राइमरी कैमरा + 2MP मैक्रो+ लेंस, 8MP सेल्फी कैमरा
    • बैटरी: 18W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000mAh
    • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14

    Redmi 13C की खूबियां

    Redmi 13C 4G ग्लोबल वेरिएंट में 720p रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच IPS LCD डिस्प्ले है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI सॉफ्टवेयर पर काम करता है। 5G वैरिएंट की ओर बढ़ते हुए, Redmi 13C 5G, Redmi की C-सीरीज को 5G सेगमेंट में पेश करने के लिए तैयार है। 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1600 × 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें: गेमिंग के शौकीनों के लिए POCO ला रहा तगड़ा फोन, 16GB रैम के साथ मिलेगा 64MP कैमरा; जानें कीमत