Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 मार्च को उठेगा Redmi 12C से पर्दा, चार रंगों में होगा नया डिवाइस पेश

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 04:14 PM (IST)

    रेडमी अपने भारतीय यूजर्स को नए फोन का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी यूजर्स के लिए Redmi 12C पेश करने जा रही है। हालांकि इस फोन को पहले ही चीन में लाया जा चुका है। (फोटो- रेडमी)

    Hero Image
    Redmi 12C Launching In India This 30 March Features Price For Indian Users, Pic Courtesy- Redmi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रेडमी अपने यूजर्स को Redmi 12C का तोहफा पेश करने जा रही है। फोन की लॉन्चिंग डेट भी कन्फर्म हो चुकी है। जी हां, रेडमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नया फोन इसी महीन की 30 तारीख को लॉन्च करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कंपनी ने इस डिवाइस को चीन में लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ने Redmi 12C को इसी साल ग्लोबली भी लॉन्च किया। नए डिवाइस को लेकर प्राइस की जानकारियां सामने आई हैं।

    भारत में कितनी होगी Redmi 12C की कीमत

    टीजर वीडियो में फोन को चार कलर ऑप्शन ब्लैक, सी ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर के साथ देखा गया है। माना जा रहा है कि नए फोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर भारत में लॉन्च किया जाएगा।

    इसके साथ ही, लॉन्च होने के बाद रेडमी के इस डिवाइस की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकेगी।

    चीन में लाया गया था इस कीमत पर

    चीन में लाए गए Redmi 12C मॉडल की बात करें तो यह चार कलर ऑप्शन Black, Sea Blue, Mint Green, और Lavender में लाया गया है। डिवाइस का बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ CNY 699 यानी 8,400 रुपये में लाया गया है।

    4GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट CNY 799 यानी 9,600 रुपये में लाया गया है। टॉप वेरिएंट 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ CNY 899 यानी 10,800 रुपये में लाया गया है।

    Redmi 12C के फीचर्स

    Redmi 12C के फीचर्स की बात करें तो फोन 6.71 की एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस 500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। डिवाइस को octa-core MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस 50-megapixel प्राइमरी कैमरे के साथ पेश होता है।

    सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। रेडमी का यह फोन 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आती है। इसके अलावा, Redmi 12C में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी मिलती है।