Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 10X 5G पावरफुल चिपसेट के साथ 26 मई को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2020 08:09 AM (IST)

    Redmi 10X 5G को लेकर काफी समय लीक्स व खुलासे सामने आ रहे हैं। इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किए गए Dimensity 820 5G चिपसेट पर पेश किया जा सकता है (फोटो साभार Weibo)

    Redmi 10X 5G पावरफुल चिपसेट के साथ 26 मई को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। काफी समय से चर्चा है कि Xiaomi सब-ब्रांड Redmi जल्द ही Redmi 10X को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने पिछले दिनों ही जानकारी दी थी कि कंपनी मई के अंत तक नया स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है, जो कि पावरफुल चिपसेट पर आधारित होगा। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने अप​कमिंग स्मार्टफोन Redmi 10X 5G की लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि ये स्मार्टफोन 26 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट weibo पर एक पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया है कि Redmi 10X स्मार्टफोन 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 820 चिपसेट पर पेश होगा, जिसमें हाई परफॉर्मेंस के लिए 2.6GHz ARM Cortex-A76 cores clocked का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि AnTuTu बैंचमार्किंग में इस स्मार्टफोन को 415,672 प्वाइंट्स का स्कोर प्राप्त हुआ है। यह व्हाइट, ब्लू, गोल्ड और पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

    पिछले दिनों Redmi 10X की कीमत और स्टोरेज से जुड़ी जानकारी दी गई थी, जिसके मुताबिक यह फोन चार स्टोरेज ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट शामिल होंगे और इनकी शुरुआती कीमत 15,000 से 18,000 रुपये के बीच हो सकती है। 

    अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Redmi 10X में 6.57 इंच का फुल एचडी+ ​OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। फोन को एंड्राइड 10 के साथ MIUI 11 पर पेश किया जा सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 4500mAh की उपलब्ध होगी जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा।