पुराना छोड़िये, 550 रुपये से कम में आपका हो सकता है Redmi का ये शानदार स्मार्टफोन
Redmi 10A पुराने फोन को इस्तेमाल कर बोर हो गए हैं तो यह नए फोन की खरीदारी का सही समय हो सकता है। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को Redmi 10A पर एक शानदार डील ऑफर की जा रही है। (फोटो- अमेजन)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पुराने स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर बोर हो चुके हैं तो आपके लिए स्मार्टफोन की एक शानदार डील की जानकारी लाए हैं। बहुत कम कीमत पर आपका काम बनने वाला है। जी हां, रेडमी के एक शानदार फोन पर मालामाल डील ऑफर की जा रही है। इस ऑनलाइन डील का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक उठा सकते हैं।
बिग बैटरी वाला है फोन
दरअसल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रेडमी का Redmi 10A मॉडल कम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। Redmi 10A की बात करें तो यह एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है।
फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
25 फीसदी की मिल रही छूट
Redmi 10A पर यूजर्स के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर डील ऑफर की जा रही है।Redmi 10A की कीमत की बात करें तो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये पड़ती है। अच्छी बात ये है कि इस फोन को मात्र 8,999 रुपये यानी पूरी 25 प्रतिशत की बंपर छूट पर अपना बनाया जा सकता है।
इतना ही नहीं, Redmi 10A पर यूजर्स को HSBC Cashback Credit Card से खरीदारी करने पर 250 रुपये की बचत करने का मौका मिल रहा है। ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ग्राहकों को 2000 रुपये की बड़ी बचत का भी मौका मिल रहा है। Citibank Credit Card और Amex Credit Card से खरीदारी करते हैं इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
पुराना दे देकर कम में ले जाइए नया स्मार्टफोन
अमेजन पर ग्राहकों को एक शानदार डील ऑफर की जा रही है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर नए स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं। Redmi 10A की खरीदारी पर ग्राहक को 8450 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। यह कीमत डिस्काउंट कीमत से कम की जाएगी। इसका मतलब हुआ कि स्मार्टफोन को आप 549 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
Disclaimer- Redmi 10A पर मिल रही डील खबर लिखे जाने के दौरान की है। बता दें, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर डील की कीमत में बदलाव होता रहता है। ऐसे में अपनी जिम्मेदारी पर ही खरीदारी करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।