Move to Jagran APP

Realme X भारत में Spider Man Far From Home Edition के साथ 15 जुलाई को होगा लॉन्च

Realme X भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Realme X Spider-Man Far From Home Special Edition के लॉन्च के बारे में कन्फर्म कर दिया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 03:10 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 05:26 PM (IST)
Realme X भारत में Spider Man Far From Home Edition के साथ 15 जुलाई को होगा लॉन्च
Realme X भारत में Spider Man Far From Home Edition के साथ 15 जुलाई को होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme X भारत में 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Realme X Spider-Man: Far From Home Special Edition के लॉन्च के बारे में कन्फर्म कर दिया है। इस कस्टम एडिशन वैरिएंट को कुछ दिनों पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इसके चीन वैरिएंट के मुख्य फीचर्स में स्नैपड्रैगन 710 SoC, 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले और 3765mAh बैटरी सम्मिलित है। भारत में इसके वैरिएंट में कुछ बदलाव होंगे।

loksabha election banner

Realme X कीमत, उपलब्धता और अन्य डिटेल्स: Realme X कीमत और उपलब्धता की घोषणा 15 जुलाई को ही की जाएगी, लेकिन इसकी कीमत Rs 18000 के करीब होगी। सीईओ माधव सेठ ने यह कन्फर्म किया है की Realme X का भारतीय वैरिएंट अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। Realme X के 4GB /64GB वैरिएंट को चीन में CNY 1,499 (करीब Rs. 15,400) में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके 6GB + 64GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,599 (करीब Rs. 16,400) और इसके टॉप-एन्ड वैरिएंट 8GB/128GB की कीमत CNY 1,799 (करीब Rs. 18,500) है। Realme X Spider-Man: Far From Home special edition 8GB/128GB सिंगल वैरिएंट CNY 1,799 (करीब Rs. 18,100) का है। भारत में भी इस फोन की कीमत इसी के आस-पास की हो सकती है।

Realme 3 Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Realme 3 को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Realme X के फीचर्स: इसमें 6.53-इंच फुल एचडी प्लस एज-टू-एज एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की ड्यूराबिलिटी के लिए कंपनी ने सफायर ग्लास का इस्तेमाल किया है। Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। वहीं, इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।

यह ColorOS पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह कैमरा AI, नाइट-मोड, स्लो-मोशन वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने Sony IMX471 सेंसर का इस्तेमाल किया है।

Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:

Vivo iQOO Neo बड़ी बैटरी और 845 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

Galaxy M20 की कीमत में हुई भारी कटौती, ऑफर लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध

Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e 32 MP सेल्फी कैमरा और 4030mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.