Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ने चुपके से पेश किए दो नए ईयरबड्स, Buds Air 6 और Air 6 Pro की सामने आई खूबियां

    रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए ईयरबड्स पेश किए हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Realme Buds Air 6 और Air 6 Pro को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इन दोनों ही ईयरबड्स को कंपनी की चीनी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है। Realme Buds Air 6 को तीन कलर ऑप्शन Quiet green Fantasy purple और titanium empty orange में लाया गया है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 06 May 2024 01:42 PM (IST)
    Hero Image
    Realme ने चुपके से पेश किए दो नए ईयरबड्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए ईयरबड्स पेश किए हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Realme Buds Air 6 और Air 6 Pro को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

    इन दोनों ही ईयरबड्स को कंपनी की चीनी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है।

    Realme Buds Air 6

    Realme Buds Air 6 की बात करें तो इन ईयरबड्स को तीन कलर ऑप्शन Quiet green, Fantasy purple और titanium empty orange में लाया गया है।

    Buds Air 6 को कंपनी ने 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर के साथ पेश किया है। इन बड्स को एक बायोनिक बैक कैविटी डिजाइन के साथ लाया गया है।

    इन बड्स के साथ active noise cancellation की सुविधा मिलती है। फीचर की मदद से 50 dB तक के नॉइस को फिल्टर किया जा सकता है।

    इन बड्स को कंपनी एआई नॉइस रिडक्शन के साथ 6 बिल्ट इन माइक्रोफोन के साथ लाती है। बड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि यूजर कॉलिंग के दौरान साफ आवाज में बात कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Realme का P1 5G स्मार्टफोन एक नए वेरिएंट में हुआ लॉन्च, फटाफट चेक करें दाम

    Realme Buds Air 6 Pro

    Realme Buds Air 6 Pro को कंपनी दो कलर ऑप्शन glacier silver light और Galaxy Titanium Shadow के साथ लेकर आई है।

    इन बड्स को कंपनी coaxial dual-unit डिजाइन और 11mm वूफर और 6mm माइक्रो ट्वीटर के साथ लेकर आई है।

    Buds Air 6 Pro को कंपनी 4000Hz अल्ट्रा-वाइडबैंड नॉइस रिडक्शन और अडैप्टिव सीन-बेस्ड नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ लाई है।

    बड्स में Realme Buds Air 6 की तरह ही एआई नॉइस रिडक्शन के साथ 6 माइक्रोफोन सेटअप मिलता है। इसके अलावा, बड्स 55ms के लो-लेटेंसी मोड के साथ लाए गए हैं।

    ये भी पढ़ेंः Smartphone Under 20000: 20 हजार रुपये के बजट में आने वाले स्मार्टफोन, मिलती है बड़ी बैटरी और पावरफुल रैम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें