Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme की नई Note सीरीज जल्द करेगी मार्केट में धमाकेदार एंट्री, दूसरी कंपनियों से होगा कड़ा मुकाबला

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 01:30 PM (IST)

    रियलमी अपने ग्राहकों को लिए कई सीरीज में स्मार्टफोन पेश करती है। C Series GT Series और Number Series कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन लाइनअप हैं। इन सीरीज में लाए जाने वाले फोन ग्राहकों को खासे पसंद आते हैं। इसी कड़ी में रियलमी अपने ग्राहकों के लिए एक नई सीरीज को जोड़ने जा रही है।रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Note Series को लाने जा रही है।

    Hero Image
    Realme की नई Note सीरीज जल्द करेगी मार्केट में धमाकेदार एंट्री

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपने ग्राहकों को लिए कई सीरीज में स्मार्टफोन पेश करती है। C Series, GT Series और Number Series कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन लाइनअप हैं।

    इन सीरीज में लाए जाने वाले फोन ग्राहकों को खासे पसंद आते हैं। इसी कड़ी में रियलमी अपने ग्राहकों के लिए एक नई सीरीज को जोड़ने जा रही है।

    नोट सीरीज की होने जा रही अब एंट्री

    रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Note Series को लाने जा रही है। जी हां, रियलमी की अपकमिंग सीरीज को लेकर कंपनी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट सामने आया है।

    रियलमी के फाउंडर और सीईओ Sky Li (Realme founder and CEO, Sky Li) ने नई सीरीज को लेकर टीज किया है।

    Sky Li के ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किए गए इस पोस्टर में Note के साथ ब्रांड न्यू प्रोडक्ट टीज किया गया है। हालांकि, कंपनी का नया लाइनअप कब एंट्री करने जा रहा है इसको लेकर ज्यादा जानकारियां फिलहाल अभी नहीं दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः AI टेक्नोलॉजी वैश्विक विकास में बनेगी मददगार, लेकिन 40 प्रतिशत नौकरियों के जाने का रहेगा खतरा: IMF

    मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों से होगा मुकाबला

    Sky Li ने इस पोस्ट के साथ लिखा है कि GT, Number and C series के बाद नए प्रोडक्ट लाइनअप को लॉन्च को लाया जा रहा है। यह कंपनी की इस साल 2024 के बड़े फैसलों में से एक है।

    इस नए प्रोडक्ट लाइनअप के साथ कंपनी मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेगी।