Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh की बैटरी और 50MP वाले रियलमी फोन की पहली सेल शुरू, मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 05:53 PM (IST)

    Realme P3 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज फ्लिपकार्ट पर आज शाम 6 बजे से शुरू होगी। रियलमी का यह फोन Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। सेल के दौरान आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक के कार्ड पर इस दौरान 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यहां हम आपको सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    Realme P3 5G की पहली सेल आज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने भारत में Realme P3 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। क्वालकॉम के इस प्रोसेसरके साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग पर दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसके साथ ही इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और IP69 रेटिंग मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme P3 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज फ्लिपकार्ट पर शाम छह बजे से हैं। कंपनी ने इस अर्ली बर्ड सेल नाम दिया है, जो रात 10 बजे तक चलेगी। इस सेल के दौरान कंपनी कई धमाकेदार डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। यहां हम आपको रियलमी के स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Realme P3 5G सेल डिटेल्स

    Realme P3 5G स्मार्टफोन स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर शाम 6 बजे से होगी। इस सेल के दौरान रियलमी के इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक के कार्ड पर इस दौरान 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। बैंक डिस्काउंट के साथ रियलमी के इस फोन को 14999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा।

    रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत इस प्रकार है।

    • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज - 16999 रुपये
    • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज - 17999 रुपये
    • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज - 19999 रुपये

    Realme P3 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले: Realme P3 5G में 6.67-इंच का Full HD+ AMOLED Esports डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो स्मूद गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

    प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: रियलमी के इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 4 (4nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz तक जाती है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 810 GPU दिया गया है। इस फोन में डायनामिक रैम एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है, जिससे 10GB तक वर्चुअल रैम जोड़ी जा सकती है।

    कैमरा सेटअप: रियलमी के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। यह फोन नाइट मोड, प्रोफेशनल मोड और स्ट्रीट फोटोग्राफी जैसे फीचर सपोर्ट करता है। इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    बैटरी और सॉफ्टवेयर: Realme P3 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की Titan बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमी का यह फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर रन करता है। इसमें GT Boost, AI Motion Control और AI Ultra Touch Control जैसी AI-बेस्ड परफॉर्मेंस फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Realme के दो नए स्मार्टफोन हुए भारत में लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर से हैं लैस; शुरुआती कीमत 16,999 रुपये