Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme के ग्लोबली 3.5 करोड़ हुए यूजर्स, भारत में संख्या हुई 2.1 करोड़

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2020 08:16 PM (IST)

    Realme ने गुरुवार को ऐलान किया कि ग्लोबली उसके यूजर्स की संख्या 3.5 करोड़ हो गई है। वहीं भारत में Realme के यूजर्स की संख्या बढ़कर 2.1 करोड़ हो गई है।

    Realme के ग्लोबली 3.5 करोड़ हुए यूजर्स, भारत में संख्या हुई 2.1 करोड़

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने गुरुवार को ऐलान किया कि ग्लोबली उसके यूजर्स की संख्या 3.5 करोड़ हो गई है। वहीं भारत में Realme के यूजर्स की संख्या बढ़कर 2.1 करोड़ हो गई है। कंपनी के मुताबिक इस साल 2020 के आखिरी तक वैश्विक स्तर पर Realme का यूजरबेस 2.5 करोड़ था, जिसमें पिछले चार माह में एक करोड़ यूजर्स का इजाफा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ने बताया कि कंपनी ने भारत में करीब 7,500 डॉयरेक्ट जॉब जेनरेट किए हैं और उम्मीद जता रही है कि इस साल के अंत तक भारत में 10 हजार नई नौकरियां पैदा करेगी। भारत समेत दुनियाभर में Realme के स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। Counterpoint रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 2019 की पहली तिमाही की तुलना में ग्लोबली रिलयमी के स्मार्टफोन के शिपमेंट में 157 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दें कि साल 2019 की तीसरी तिमाही में Realme पहली बार ग्लोबल स्तर पर टॉप-7 स्मार्टफोन ब्रांड बना था।

    स्मार्टफोन ब्रांड Realme भारत समेत दुनियाभर के 27 देशों में स्मार्टफोन की बिक्री करता है। मौजूदा वक्त में रिललमी के स्मार्टफोन चीन, भारत यूरोप, साउथ एशियाईस्ट एशिया, साउथ एशिया और अफ्रीका में बेचे जाते हैं।उसमें से भारत Realme का बड़ा मार्केट है। oppo के सब-ब्रांड के तौर पर एंट्री करने वाले Realme ब्रांड के भारत में 50 फीसदी सप्लायर्स हैं। शायद यही वजह है कि कंपनी अपने सप्लायर्स को भारत में कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कंपनी का यह बयान पीएम मोदी के भारत को आत्म निर्भर बनाने के बयान के बाद आया है। Realme की तरफ से एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि नोएडा स्थित कंपनी के प्लांट में स्मार्टफोन प्रोडक्शन बढ़ाकर 3.5 मिलियन किया जाएगा। 

    (Written By: Saurabh Verma)