Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7000mAh बैटरी वाला Realme Neo 7 Turbo इस दिन होगा लॉन्च, ऑल न्यू प्रोसेसर और जबरदस्त फीचर्स!

    Realme जल्द ही Realme Neo 7 Turbo नामक एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह चीन में 29 मई को लॉन्च होगा। फोन में सेमी-ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 7000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। यह MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर पर चलने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक हो सकता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Thu, 22 May 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    7000mAh बैटरी वाला Realme Neo 7 Turbo इस दिन होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme जल्द ही एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस बार Realme Neo 7 Turbo के नाम से नया डिवाइस ला रही है जिसकी लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। चीनी टेक ब्रांड ने नए Neo सीरीज स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन को भी टीज किया है। हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह MediaTek के हाल ही में घोषित Dimensity 9400e चिपसेट के साथ आएगा या नहीं। फोन को सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन में लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं टीजर इमेज में डिवाइस डुअल रियर कैमरा के साथ दिख रहा है। चलिए जानें डिवाइस किस दिन होगा लॉन्च...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Neo 7 Turbo की लॉन्च डेट

    Realme Neo 7 Turbo को कंपनी चीन में 29 मई को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे जबकि भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा। लीक्स में ऐसा कहा जा रह है कि यह MediaTek के लेटेस्ट Dimensity 9400e प्रोसेसर पर चलने वाले पहले स्मार्टफोन में से एक हो सकता है। यह फ्लैगशिप चिप TSMC की 4nm प्रोसेस पर बना है।  

    Nothing स्मार्टफोन जैसा डिजाइन?

    Realme ने फोन का डिजाइन Weibo पर शेयर किया है जिसमें एक पोस्टर में Neo 7 Turbo को सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन में देखा गया है जो Nothing स्मार्टफोन के डिजाइन एलिमेंट्स जैसा लग रहा है। यह ट्रांसपेरेंट ब्लैक और ट्रांसपेरेंट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होने वाला है। फोन में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा मिलेगा। यह Realme की डार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ भी आएगा।

    7,000mAh की बैटरी

    Realme चीन में अपनी वेबसाइट के जरिए Neo 7 Turbo के लिए प्री-रिजर्वेशन एक्सेप्ट कर रहा है। फोन की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को इंटरेस्ट-फ्री इन्सटॉलमेंट ऑफर, फोन की सेल के वक्त वारंटी ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट पर लगभग 21,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। इस धांसू में 1.5K डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी मिलने वाली है।  

    यह भी पढ़ें: OnePlus 14 नहीं होगा लॉन्च, सीधे OnePlus 15 लाएगी कंपनी, 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगी 100W की चार्जिंग