Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Neo 7 जल्द देगा दस्तक, होगा सीरीज का सबसे पावरफुल फोन

    Realme चीन में जल्द रियलमी Realme Neo 7 Turbo को जल्द लॉन्च करने वाला है। ये नियो सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा जिसमें MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट हो सकता है। फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और ग्राहकों को लगभग 21000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। ये फोन Realme Neo 7 Neo 7 SE और Neo 7x का सिबलिंग होगा।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 15 May 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    Realme Neo 7 Turbo को चीन में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Neo 7 Turbo को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है। चीनी टेक ब्रांड ने अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया, लेकिन अपने होम कंट्री में नियो सीरीज स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। Realme Neo 7 Turbo के लिए जारी टीजर में बताया गया है कि ये फोन पावरफुल परफॉर्मेंस देगा। इसे Realme Neo 7, Neo 7 SE और Neo 7x के करीबी सिबलिंग के तौर पर पेश किया जा सकता है। Realme Neo 7 Turbo में नए MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट होने की चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Neo 7 Turbo इस महीने अनाउंस होगा

    रियलमी ने वीबो के जरिए चीन में Realme Neo 7 Turbo के आने की घोषणा की है। ये इस महीने के अंत में लॉन्च होगा, लेकिन सटीक लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसे रियलमी के इतिहास का सबसे पावरफुल नियो स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

    ब्रांड ने चीन में रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए हैंडसेट के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को CNY 1,775 (लगभग 21,000 रुपये) के बेनिफिट्स मिलेंगे। प्री-बुक करे वाले ग्राहक ब्याज-मुक्त किस्त ऑफर्स, एक साल की आफ्टर-सेल्स वारंटी और CNY 800 (लगभग 9,000 रुपये) तक के एक्सचेंज डिस्काउंट्स भी ले सकते हैं।

    अपकमिंग Realme Neo 7 Turbo में MediaTek का Dimensity 9400e चिपसेट होने का अनुमान है। ये नया 4nm चिपसेट 3.4GHz की पीक फ्रीक्वेंसी के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक हो सकता है। इसमें ARM का Immortalis-G720 MP12 है।

    रियलमी की नियो 7 सीरीज में फिलहाल Realme Neo 7, Neo 7 SE, and Neo 7x मॉडल शामिल हैं। पहला दिसंबर 2024 में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था। जबकि, Neo 7 SE और Neo 7x इस साल फरवरी में पेश किए गए थे।

    Realme Neo 7 SE में MediaTek Dimensity 8400-Max प्रोसेसर है, जबकि Realme Neo 7x में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट मिलता है। Realme Neo 7 और Neo 7 SE में 7,000mAh बैटरी यूनिट्स हैं, जबकि Neo 7x में 6,000mAh सेल है।

    यह भी पढ़ें: हफ्ते में बस एक बार दबाएं फोन का ये 'बटन', बिना अटके चलेगा सालों-साल!