Realme ने लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा; कीमत 13,999 से शुरू
Realme ने भारत में Narzo 90 सीरीज के तहत दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G। दोनों डिवाइस में 7,000mAh की बैटरी और ...और पढ़ें

Realme ने लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा; कीमत 13,999 से शुरू
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने आज भारत में बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में अपने नए डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं जिसे कंपनी ने Realme Narzo 90 सीरीज के तहत पेश किया है। इस सीरीज के तहत Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G को लॉन्च किया गया है। दोनों डिवाइस में 7,000mAh की बैटरी देखने को मिल रही है, जिसके साथ 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।
इन दोनों हैंडसेट को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीद सकेंगे। स्टैंडर्ड मॉडल में धूल और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी गई है। साथ ही फोन में एक स्क्वायर-शेप मॉड्यूल में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा भी मिल रहा है। जबकि Narzo 90x 5G में भी 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिल रहा है। चलिए पहले दोनों डिवाइस की कीमत जान लेते हैं...
Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G भारत में कीमत
- Realme Narzo 90 5G के 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
- Realme Narzo 90 5G के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है।
- Realme Narzo 90x 5G के 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
- Realme Narzo 90x 5G के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है।
दोनों डिवाइस की सेल 24 दिसंबर से Amazon और Realme इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए शुरू होगी।
Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 90 5G में 6.57-इंच का AMOLED फुल-HD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। साथ ही फोन में 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 1,400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। जबकि Realme Narzo 90x 5G में थोड़ा बड़ा 6.80-इंच LCD डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
दोनों ही डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। जो Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलते हैं। जहां Realme Narzo 90 5G में ऑक्टा कोर 6nm MediaTek Dimensity 6400 Max चिपसेट है तो दूसरी तरफ Narzo 90x 5G में ऑक्टा कोर 6nm MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है।
Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 90 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस मिलता है। जबकि Narzo 90x 5G में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX852 प्राइमरी रियर कैमरा है। स्टैंडर्ड मॉडल में सेल्फी के लिए 50-मेगापिक्सल और Narzo 90x में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। सीरीज के दोनों डिवाइस में 7,000mAh की टाइटन बैटरी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।